वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण चार दिन तक बता सकती हैं 20 लाख करोड़ के पैकेज का ब्रेकअप, आज शाम 4 बजे पहली घोषणा https://ift.tt/3dMaMEx - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 13, 2020

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण चार दिन तक बता सकती हैं 20 लाख करोड़ के पैकेज का ब्रेकअप, आज शाम 4 बजे पहली घोषणा https://ift.tt/3dMaMEx

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के कोविड-19 के राहत पैकेज का पूरा ब्रेकअप आज से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण दे सकती हैं। खबर है कि चार दिनों तक इस पर जानकारी दी जाएगी। इसमें जिस चार एल यानी लैंड, लेबर, लॉ और लिक्विडिटी पर फोकस किया गया है, उसे एक-एक दिन में जारी किया जाएगा। आज वित्तमंत्री शाम को 4 बजे पहली घोषणा करेंगी।

12 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का मिलेगा ब्रेकअप

बता दें कि 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का करीबन 8 लाख करोड़ रुपए पहले ही आरबीआई और सरकार ने जारी कर दिया था। अब 12 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ब्रेकअप दिया जाएगा। इसमें से 50,000 करोड़ रुपए टैक्स के लिए घोषित किए जा सकते हैं। जबकि पावर सेक्टर को करीबन एक लाख करोड़ रुपए जारी हो सकता है। इसी तरह देश के गरीबों के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए एक बड़ी राशि का अलोकेशन हो सकता है। इसमें एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को करीबन एक लाख करोड़ रुपए का अलोकेशन हो सकता है।

सेक्टरल सुधार पर दिया जाएगा जोर

तीसरे और चौथे दिन सेक्टरल सुधार पर जोर दिया जा सकता है। इस सुधार में प्रमुख रूप से एविएशन, खनन, रक्षा पर फोकस किया जाएगा। सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए सुधारों पर फोकस करेगी। इस पैकेज में से एसएमई और एग्रो सेक्टर को सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा। एग्री को जहां 3 लाख करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है वहीं एमएसएमई को 2.5 लाख करोड़ रुपए मिल सकते हैं। असंगठित क्षेत्र जैसे ठेला वाले और फेरीवालों के लिए भी इसमें एक बड़ी राशि का आवंटन किया जा सकता है। हाउसिंग सेक्टर को भी एक बड़ा पैकेज मिल सकता है।

एमएसएमई, एविएशन और फाइनेंस को मिलेगा ज्यादा पैसा

वित्तमंत्री इसे कई चरणों में जारी करेंगी, इसलिए संभव है कि आज पहले दिन जमीन या मजदूर के मामले को लेकर फैसला हो सकता है। सरकार के इस पैकेज से एमएसएमई, एविएशन और फाइनेंस सेक्टर ज्यादा मजबूत होंगे। खबर है कि सरकार लिक्विडिटी के जरिए कई सेक्टरों को एक साथ फायदा दे सकती है। लिक्विडिटी का मतलब पैसा बैंकों के जरिए दिया जाएगा जो रियल्टी, कंस्ट्रक्शन, एनबीएफसी आदि सेक्टर पर फोकस किया जाएगा। सरकार टैक्स के ढांचे में बदलाव करेगी और इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ाएगी। इससे उसे 20 लाख करोड़ रुपए को पूरा करने के लिए लिए थोड़ी आसानी हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी की निगाह आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा पर लगी है

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages