वित्त मंत्री ने दिया 20 लाख 97 हजार 053 करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का पूरा हिसाब https://ift.tt/3dTn3a5 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 17, 2020

वित्त मंत्री ने दिया 20 लाख 97 हजार 053 करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का पूरा हिसाब https://ift.tt/3dTn3a5

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का पूरा हिसाब दिया। इस पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को की थी। इस पैकेज के अंदर इस घोषणा से पहले जारी किए जा चुके पैकेज भी शामिल हैं। पीएम की घोषणा के बाद वित्त मंत्री ने बुधवार से रविवार तक हर दिन अलग-अलग सेक्टर के लिए पैकेज और सुधारों की घोषणा कर रही थीं। रविवार को इसका पांचवां और आखिरी चरण था।

आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत अब तक घोषित की गई राशि का पूरा हिसाब

पैकेज का चरण

घोषित राशि (करोड़ रुपए में)
बुधवार, 13 मई 2020 को वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज 5,94,550
गुरुवार, 14 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज 3,10,000
शुक्रवार, 15 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज 1,50,000
शनिवार और रविवार, 16 और 17 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज 48,100
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित पुराने पैकेज 1,92,800
आरबीआई के कदम, जो अब तक लागू हो चुके हैं 8,01,403
कुल 20,97,053

बुधवार, 13 मई 2020 को वित्त मंत्री द्वारा घोषित 5,94,550 करोड़ रुपए के पैकेज का ब्योरा

गुरुवार, 14 मई को वित्त मंत्री ने 3,10,000 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया था

शुक्रवार, 15 मई को वित्त मंत्री ने 1,50,000 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया

शनिवार, 16 मई और रविवार, 17 मई को वित्त मंत्री ने कुल 48,100 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rahat Package ; Coronavirus ; COVID-19 ; Corona ; Finance Minister gave full account of 20 lakh 97 thousand 053 crore self-sufficient India package

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages