लॉकडाउन में ठप्प हुआ कारोबार, शुरू कर सकते हैं दवाई की दुकान सरकार देगी 2.5 लाख की मदद https://ift.tt/2AaHmRR - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 8, 2020

लॉकडाउन में ठप्प हुआ कारोबार, शुरू कर सकते हैं दवाई की दुकान सरकार देगी 2.5 लाख की मदद https://ift.tt/2AaHmRR

नई दिल्ली: लॉकडाउन ( corona lockdown ) की वजह से कई लोगों का जमा जमाया बिजनेस एकदम ठप्प पड़ गया है। जिसके चलते लोगों को नए बिजनेस के बारे में सोचना पड़ रहा है। अगर आप बी उन्ही लोगों में से हैं जिन्हे नया काम शुरू करना है तो आप दवाई की दुकान खोल सकते हैं । दरअसल लॉकडाउन पीरियड में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना (PMBJY) केंद्र आम लोगों को सस्ती दवाएं दे रहे हैं। सरकार की योजना है कि हर जिले में ऐसी सस्ती दवा की दुकानें खोली जाएं ताकि लोगों को आराम हो सके। मोदी सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (Jan Aushadhi Yojana) शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य लोगों के दवाई पर होने वाले खर्च को कम करना है। जनऔषधि केंद्रों पर (Jan Aushadhi Kendra) जेनरिक दवाएं 90 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं। सरकार इन दवाओं का प्रचलन बढ़ाना चाहती है जिसकी वजह से वो लोगों को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ।

जन औषधि केंद्र को खोलने पर 2.5 लाख का खर्च आता है और ये पूरा खर्च सरकार उठाएगी । काई भी व्यक्ति, बेरोगार फार्मासिस्ट, डॉक्टर या रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर इस योजना के तहत दवाई की दुकान खोल सकता है । PMJAY के तहत SC, ST एवं दिव्यांग आवेदकों को औषधि केंद्र खोलने के लिए 50,000 रुपये मूल्य तक की दवा एडवांस में दी जाती है।

कहां करना होगा अप्लाई- जन औषधि केंद्र खोलने के इच्छुक लोग https://ift.tt/1uUjGCK पर जाकर फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। फिर इस एप्लीकेशन को ब्यूरो ऑफ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर(A&F)के नाम से भेजना होगा। इसकी जानकारी भी आपको इसी वेबसाइट पर मिलेगी।

कितनी होगी कमाई - इस मेडिकल स्टोर ( medical store ) से जितनी भी दवाइयां बिकेंगी उसका 20 फीसदी आपको कमीशन के रूप में दिया जाएगा। कमाई के लिहाज से इसके और भी तरीके हैं जैसे जन औषधि केंद्र को 12 महीने की बिक्री का 10% अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा। इसके अलावा सरकार आपको 2 लाख रुपए की एकमुश्त वित्तीय सहायता दे सकती है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages