342 रुपए में मिलेगा Triple Insurance का फायदा, जानिए मोदी सरकार की इस स्कीम का फायदा कैसे उठाएं https://ift.tt/3bpWFD8 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 12, 2020

342 रुपए में मिलेगा Triple Insurance का फायदा, जानिए मोदी सरकार की इस स्कीम का फायदा कैसे उठाएं https://ift.tt/3bpWFD8

नई दिल्ली: आज की तारीख में हेल्थ इंश्योरेंस कराना सभी के लिए बेहद जरूरी होता है, लेकिन ये इतने महंगे होते हैं कि सभी के लिए इन्हें कराना पॉसिबल नहीं होता । इसीलिए मोदी सरकार ( modi govt ) एक खास बीमा योजना ( insurance scheme ) लेकर आई है । जिसमें निवेश कर आपको एक 2 नहीं बल्कि तीन इंश्योरेंस ( Triple Insurance ) का फायदा मिलेगा । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में निवेश करने के बाद आपको दो नहीं, बल्कि 3 इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) मिल सकेगा।

कोरोना की वजह से मुंबई में प्रॉपर्टी प्राइज 10-20 फीसदी गिरी : CLSA

दरअसल इन दोनो इंश्योरेंस कवर के तहत एक्सीडेंटल डेथ कवर (Accidental Death Cover), डिसएबिलिटी कवर (Disability Cover) और लाइफ कवर (Life Cover) तीनों को कवर किया गया है सबसे बड़ी बात ये है कि इस स्कीम के तहत आपको 12 रुपए खर्च करने होंगें। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में 330 रुपए देने होंगे जिसके बाद आपको लाइफ कवर मिलेगा । यानि टोटल 342 रुपए खर्च कर आप सुकून की जिंदगी जी सकते हैं।
चलिए आपको इन दोनों योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि आप भी इसमें निवेश कर फायदा उठा सकें ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना –
मोदी सरकार की इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको उम्र 18 साल से लेकर 70 साल तक होनी चाहिए । इस स्कीम के जरिए किसी भी एक्सीडेंट की वजह से होने वाले डेथ या डिसएबिलिटी के वक्त आपको सुरक्षा मिलती है यानि आप क्लेम कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि हार्ट अटैक को इस स्कीम में इन्क्लूयड नहीं किया गया है। एक्सीडेंटल डेथ के वक्त 2 लाख रुपये और डिसएबिलिटी के लिए 1 लाख रुपये का क्लेम दिया जाता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
इस बीमा योजना का लाभ 18 साल से लेकर 50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इस योजना के तहत मौत के बाद 2 लाख रुपये का क्लेम किया जा सकता है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages