Coronavirus Lockdown 3 में बड़ी राहत, मई में 3 फीसदी घटी बेरोजगारी https://ift.tt/2SVmNzg - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 12, 2020

Coronavirus Lockdown 3 में बड़ी राहत, मई में 3 फीसदी घटी बेरोजगारी https://ift.tt/2SVmNzg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन 3 ( Coronavirus Lockdown 3 ) के बीच देश के लिए बड़ी राहत की खबर है। 10 मई को खत्म हुए सप्ताह में देश में बेरोजगारी दर ( Unemployment Rate ) में 3 फीसदी से ज्यादा की कटौती देखने को मिली थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी ( Centre for Monitoring Indian Economy ) के आंकड़ों के अनुसार बेरोजग़ारी दर 27.11 फीसदी से गिरकर 23.97 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि अप्रैल में 12.15 करोड़ लोग रोजग़ार हुए थे। जिनमें से दिहाड़ी मजदूरों की संख्या 9.13 करोड़ थी और छोटे व्यापारियों के पास काम करने वाले लोगों का रोजग़ार गया है। सीएमआईई की सर्वे रिपोर्ट 1,17,000 लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई है। वहीं 1.82 करोड़ कारोबारियों का कारोबार खत्म हुआ है। साथ ही 1.78 करोड़ वेतन पर काम करने वाले नौकरीपेशा लोगों का रोजग़ार अप्रैल महीने तक खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- Finance Ministry ने दिया स्पष्टीकरण, नहीं काटी जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों सैलरी

ग्रामीण बेरोजगारी में 4 फीसदी की गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार 20 अप्रैल के बाद करीब 58 लाख किसान फॉर्मिंग से जुड़ गए हैं। रिपोर्ट में ग्रामीण बेरोजगारी दर में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सीएमआईई की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बुआई और खेती से जुड़ी अन्य गतिविधियां शुरू होने से लोगों को रोजग़ार मिला है। वहीं दूसरी ओर होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में रोजगार पर ज्यादा मार देखने को मिली है। मल्टीप्लेक्स रिटेल एविएशन मैन्युफैक्चरिंग और मीडिया इंडस्ट्री पर लॉकडाउन का काफी असर देखने को मिला है। इन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा नौकरियां गई हैं।

यह भी पढ़ेंः- Anand Mahindra ने कहा, Lockdown में हुआ इजाफा तो बढ़ जाएगा आर्थिक हारा-किरी का जोखिम

राज्यों में रोजगार की स्थिति
इससे पहले राज्यों को लेकर आई सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु में बेरोजग़ारी दर 49.8 फीसदी देखने को मिली है। झारखंड में 47.1 फीसदी और बिहार में आंकड़ा 46.6 फीसदी देखने को मिला है। वहीं पंजाब में बेरोजगारी दर सबसे कम देखने को मिली है। दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे नंबर पर तेलंगाना है। पंजाब में बेरोजगारी दर 2.9 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 3.4 और तेलंगाना में 6.2 फीसदी बेरोजगारी दर रही है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages