टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 251 रुपए का नया 4G डाटा वाउचर पेश किया है।यह वाउचर 50GBहाई स्पीड डाटा के बेनेफिट के साथ आ रहा है। एयरटेल ने वाउचर की वैलिडिटी यूजर के बेस प्लान के समान ही रखी है। इससे पहले भी एयरटेल ने 99, 129, 199 और2,498 रुपए के प्लान लॉन्चकिए थे।
251 रु वाला वाउचर
एयरटेल ने 251 रुपए के इस 4G डाटा वाउचर प्लान में 50GBहाई स्पीड डाटा के बेनेफिट के साथ लॉन्च किया है। एयरटेल ने वाउचर की वैलिडिटी यूजर के बेस प्लान के समान ही रखी है। इसलिए अगर आपका बेस प्लान पूरे साल के लिए वैलिड है, तो वाउचर भी पूरे साल चलेगा, जब तक आप उसके सभी बेनेफिट्स का इस्तेमाल नहीं कर लेते हैं।
99 रुपए का प्लान
99 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलि़डिटी 18 दिनों की है। इसमें आपको 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। ये प्लान बिहार, झारखंड, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट और पश्चिम बंगाल सर्किल में उपलब्ध है।
129 रुपए का प्लान
129 रुपए वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। ये प्लान असम, बिहार और झारखंड, हरियाणा, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सर्किल में उपलब्ध है।
199 रुपए का प्लान
199 रुपए वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसकी वैलिडिटी 24 दिनों की है। इसमें रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलेंगे। ये प्लान असम, बिहार और झारखंड, हरियाणा, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा, ओडिशा, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सर्किल में उपलब्ध है।
2,498 रुपए वाला प्लान
365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 2जीबी डाटा मिलता है। इस तरह ग्राहकों को कुल 730जीबी डाटा मिल जाता है। इसके अलावा ग्राहकों को हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसमें जी प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment