Coronavirus Lockdown की वजह से 3 महीने का और मिल सकता है Loan Moratorium Extension https://ift.tt/3di0nQx - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 5, 2020

Coronavirus Lockdown की वजह से 3 महीने का और मिल सकता है Loan Moratorium Extension https://ift.tt/3di0nQx

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है, उसी तर्ज पर केंद्र सरकार ( Central Govt ) ने दो बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी गई है। जिसकी वजह से बढ़ी है देश के आम लोगों की मुसीबतें। आम लोगों की नौकरी पर संकट आ गया है, सैलरी में कटौती का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले महीनों में भी लोग अपनी लोन ईएमआई ( Loan EMI ) चुकाने में सक्षम नहीं होंगे। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( reserve bank of india ) लोन मोराटोरियम ( Loan Moratorium ) बढ़ाने पर विचार कर रही है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने 31 मई तक लोन मोराटोरियम दिया था। उस वक्त सरकार की ओर से मार्च से मई तक तक लोन मोराटोरियम दिया था।

यह भी पढ़ेंः- JIO Platforms की 8 फीसदी और बिक सकती है हिस्सेदारी, जानिए कैसे?

31 मई को खत्म हो रहा है मोराटोरियम, बैंक संघ ने दिए सुझाव
सरकार ने मार्च में आम लोगों को लोन की ईएमआई से तीन महीने की राहत दी थी। यह राहत मार्च से मई तक के लोन की किस्तों को चुकाने के लिए मिली थी। यह अवधि अब 31 मई को खत्म हो रही है। जानकारों कर मानें तो कर्ज की ईएमआई को चुकाने के लिए तीन महीने का और वक्त दिया जा सकता है। इससे कर्जदार और बैंक दोनों लिए काफी मददगार साबित होगा। भारतीय बैंक संघ के साथ कई सेक्टर्स की ओर से लोन मोराटोरियम बढ़ाने का सुझाव दिया है। 17 मई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में कोई भी लोन की ईएमआई चुकाने में सक्षम नहीं है।

यह भी पढ़ेंः- Orange और Green Zones में Ola और Uber Service शुरू, इन नियमों का करना होगा पालन

27 मार्च को हुई थी घोषणा
27 मार्च को लोन मोराटोरियम देने की घोषणा की गई थी। यह मोराटोरियम मार्च से लेकर 31 मई तक ईएमआई चुकाने में राहत दी गई थी। अब यह राहत 31 मई को खत्म हो रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को सरकारी ओर प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ बैठक की थी। बैठक में लोन मोराटोरियम के साथ अन्य मुद्दों पर समीक्षा की गई है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages