Credit Card से घर का किराया देना नहीं है समझदारी, होगा ये नुकसान https://ift.tt/3ciYcw6 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 9, 2020

Credit Card से घर का किराया देना नहीं है समझदारी, होगा ये नुकसान https://ift.tt/3ciYcw6

नई दिल्ली: आजकल कई सारे लोग है जिन्हें कोरोना की वजह से कैश की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे हालात में कई लोग अपने घर का किराया क्रेडिट कार्ड से चुका रहे हैं, लेकिन आपको बता दें ऐसा करना समझदारी नही है क्योंकि ऐसा करने से आपकी फाइनेंशियल हेल्थ खराब हो सकती है।

गैस लीक मामले में NGT सख्त, LG Polimers पर लगाया 50 करोड़ का जुर्माना

क्रेडिट सुधार के चीफ एंगेंजमेंट ऑफीसर अमन कपूर बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड से लिया गया लोन बहुत मंहगा पड़ता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड का बिल न चुका पाने की सूरत में आपको 3-4 फीसदी महीने के दर से ब्याज देना पड़ता हो जो सालाना आधार पर 36-48 फीसदी तक जाता है। वहीं ड्यू डेट पर मिनिमम एमाउंट भी न भरने पर 1000 रुपये की late payment fee अलग से देनी पड़ती है, इसकी दर बैंक से बैंक अलग भी हो सकती है। लेकिन अगर आपको घर का किराया कार्ड से पे करना ही है तो हम आपको बताते हैं उन तरीकों का इस्तेमाल आपके लिए अच्छा हो सकता है.

इन तरीकों से करे पे-

housing.com ने Pay Rent नाम का प्लेटफार्म लॉन्च किया है जो किराएदारों को क्रेडिट कार्ड के जरिए किराया चुकाने का विकल्प देता है। इसमें किराए की राशि सीधे मकान मालिक के एकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है। इसी तरह क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप CRED पर CRED RentPay के जरिए किराए का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा NoBroker.in और RentPay जैसे दूसरे पोर्टल भी इसी तरह की सुविधा दे रहे हैं।

अच्छी बात ये है कि इन पोर्टल्स पर क्रेडिट कार्ड के जरिए किराया भरने पर आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर रेंट रशीद मिल जाती है जो टैक्स बेनिफिट ( Tax benefit ) के लिए क्लेम करने के काम आ सकती है। वित्त वर्ष के अंत में आपको रेंट रशीद के लिए लैंड लार्ड के पास जाने की जरूरत नहीं होती।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages