घर बैठे अपने EPF अकाउंट में अपडेट कर सकते हैं KYC, आसान है प्रोसेस https://ift.tt/2AGxeAq - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 21, 2020

घर बैठे अपने EPF अकाउंट में अपडेट कर सकते हैं KYC, आसान है प्रोसेस https://ift.tt/2AGxeAq

अब पीएफ खाताधारक ऑनलाइन ही कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में नो योर कस्टमर (केवाईसी) अपडेट कर सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सब्सक्राइबर्स को इसकी अनुमति दी है। सब्सक्राइबर्स ईपीएफओ के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।इसके लिए आपको यूएएन की जरूरत होगी। अगर आपको भी अपनी केवाईसी अपडेट करना है तो इसकी ऑनलाइन प्रोसेस बता रहे हैं।

ये हैं प्रोसेस

  • सबसे पहले ईपीएफओ मेंबर पोर्टल epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  • यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • टॉप मेनू बार में 'Manage' ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां से 'केवाईसी' विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमें विभिन्न डॉक्यूमेंट्स टाइप की लिस्ट मौजूद होंगे।
  • डॉक्यूमेंट नंबर, डॉक्यूटमेंट के अनुसार नाम और अन्य डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स के मामले में IFSC और पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के मामले में एक्सपायरी डेट भरें।
  • अब 'save' पर क्लिक करें।
  • 'KYC Pending for Approval' कॉलम में केवाईसी डॉक्यूमेंट का स्टेट दिखेगा।
  • नियोक्ता की ओर से डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होने के बाद 'Digitally Approved KYC' स्टेट नजर आएगा।
  • आपके रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा।

KYC अपडेशन के फायदे

केवाइसी अपडेट है तो पैसे ट्रांसफर या निकासी में दिक्कत नहीं होती। केवाईसी अपडेट न होने की स्थिति में क्लेम रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाएंगे। अगर आपने केवाइसी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो EPF सदस्य को कोई SMS अलर्ट नहीं मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगर आपका ईपीएफ अकाउंट में केवाईसी कंप्लीट या सही नहीं है तो ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के क्लेम रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर सकता है

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages