आरोग सेतु ऐप के बिना नहीं कर सकेंगे हवाई यात्रा, दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट https://ift.tt/3cR9CHI - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 21, 2020

आरोग सेतु ऐप के बिना नहीं कर सकेंगे हवाई यात्रा, दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट https://ift.tt/3cR9CHI

25 मई से घरेलू हवाई यात्रा के लिए फिर से उड़ाने शुरू होंगी। इसके लिए कुछ नए नियम भी तय किए गए हैं ताकि कोरोना महामारी से लोगों को बचाया जा सके। यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा और आपको कम से कम दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। हम आपको बता रहे हैं कि हवाई सफर के लिए आपको किन शर्तों का पालन करना होगा।

इन शर्तों के साथ कर सकेंगे यात्रा

  • एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश के लिए मास्‍क और शू-कवर पहना जरूरी रहेंगे।
  • एयरपोर्ट पर अब फ्लाइट के निर्धारित समय से आपको दो घंटे पहले पहुंचना होगा।
  • हर यात्री के मोबाइल फोन में न केवल आरोग्‍य सेतु एप्‍लिकेशन इंस्‍टॉल होना चाहिए, बल्कि उसका स्‍टेटस भी ग्रीन होना चाहिए।
  • एयरपोर्ट पहुंचने के लिए ऑथराइज्ड टैक्‍सी का ही इस्तेमाल करना होगा।
  • एयरपोर्ट पर पेमेंट के लिए सिर्फ डिजिटल मोड का ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • एयरपोर्ट पर अन्‍य किसी भी शख्स या यात्री से 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी।
  • सिर्फ वेब चेक-इन की सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट के लगे चेक-इन कियॉस्‍क का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • विमान में जाने से पहले आपका टेंपरेचर एक बार फिर चेक किया जाएगा। टेंपरेचर निर्धारित मानक से ज्यादा होने पर हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी।
  • आपको यात्रा के दौरान क्रू के साथ कम से कम संवाद करना है।
  • कुछ एयरपोर्ट्स पर जरूरत को देखते हुए यात्रियों को PPE किट भी पहननी पड़ सकती है।
  • एक यात्री को 20 किलो भार वाले एक ही चेकइन बैगेज ले जाने की इजाजत मिलेगी।
  • चेकइन के दौरान, आपको खुद अपना बैग उठाकर बैगेज बेल्‍ट में रखना होगा।
  • पहले चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले यात्रियों को हवाई यात्रा की इजाजत नहीं मिलेग।

देनी होगी अपनी कोरोना हिस्ट्री की जानकारी

टिकट बुकिंग के दौरान एयरलाइंस यात्रियों को एक फार्म उपलब्‍ध कराएगी, जिसमें उन्‍हें अपनी कोविड-19 हिस्‍ट्री की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा, यदि कोई यात्री बीते एक महीने के दौरान क्‍वारंटाइन में रहा है तो इसकी जानकारी भी एयरलाइंस को देनी होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एयरपोर्ट पर पेमेंट के लिए सिर्फ डिजिटल मोड का ही इस्तेमाल कर सकेंगे

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages