Gold Price Forecast: Gold Price में आज देखने को मिल सकती है गिरावट, कितना हो सकता है सस्ता https://ift.tt/2zZYh9q - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 21, 2020

Gold Price Forecast: Gold Price में आज देखने को मिल सकती है गिरावट, कितना हो सकता है सस्ता https://ift.tt/2zZYh9q

नई दिल्ली। ( Gold Price Forecast ) विदेशी बाजारों में सोने के दाम ( Gold Price Today ) में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत ( Silver Price ) में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें तो बीते कुछ दिनों में तेजी के बाद सोने और चांदी के दाम ( Gold And Silver Price ) में करेक्शन देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि बुधवार को भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम में 102 रुपए की मामूली तेजी देखने को मिली थी। जबकि चांदी की कीमत 263 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला था। वहीं देश के तमाम बड़े शहरों में सोने के दाम अपने उच्चतम स्तर से नीचे उतरे थे।

यह भी पढ़ेंः- Gratuity Payment के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, PF की तरह कर सकेंगे ट्रांसफर

इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम ( Gold Price in International Market )
पहले बात इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम ( Gold Price in International Market ) की करें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना 6 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,746.10 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं यूरोपीय बाजारों में सोना 1,591.62 यूरो की कीमत के साथ सपाट स्तर पर है। लंदन के बाजार में सोने के दाम 1.08 पाउंड प्रति ओंस की मामूली तेजी के साथ 1,429.81 पाउंड प्रति ओंस की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें जो सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Khatabook को मिली बड़ी कामयाबी, B Capital Group करेगा 454 करोड़ का निवेश

भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी
वहीं भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली। सोना जून अनुबंध 102 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 47152 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि बुधवार को सोना 47181 रुपए प्रति दस ग्राम पर तेजी के साथ खुला था। वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी के दाम में 50 हजार प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो जुलाई अनुबंध चांदी बुधवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर 263 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 49084 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ। जबकि कल चांदी 48970 रुपए के साथ खुली थी।

यह भी पढ़ेंः- अमेरिका और कनाडा में नहीं मिलेगा Johnson & Johnson पाउडर, जानें इसके पीछे की वजह

देश के विभिन्न शहरों सोने के अनुमानित दाम

शहर सोने के दाम ( रुपया प्रति दस ग्राम )
दिल्ली 48,000
अहमदाबाद 47,500
बंगलूरू 48,550
चंडीगढ़ 48,300
चेन्नई 48,400
हैदराबाद 48,400
कोलकाता 48,100
मुंबई 47,600
पुणे 47,600
लखनऊ 48,000
सूरत 47,500
नागपुर 47,600
वडोदरा 47,500
जयपुर 48,000
भुवनेश्वर 48,400
पटना 47,600
नासिक 48,500
मैसूर 48,550

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages