पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज दर पर मिलता है पैसा https://ift.tt/3fPXKaD - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 14, 2020

पैसों की जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं गोल्ड लोन, इसमें कम ब्याज दर पर मिलता है पैसा https://ift.tt/3fPXKaD

देश में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी आर्थिकतंगी से जूझ रहे हैं तो, पैसों की जरूरत पड़ने पर गोल्ड लोन ले सकते हैं। गोल्ड लोन पाने के लिए खास बात ये है कि आपको इनकम प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं है। इसको चुकाने के लिए कोई समय सीमा नहीं है। जब आप चाहें इसको चुका सकते हैं। और ब्याज दर भी पर्सनल लोन से कम होती हैं। आज हम आपको गोल्ड लोन के फायदे बता रहे हैं।

वैल्यू का 75 प्रतिशत ताज मिलता है लोन
गोल्ड लोन देने वाले संस्थान (NBFC या Bank) में जाएं। अपना केवाईसी डॉक्यूमेंट दें और वैल्यूएशन के लिए गोल्ड की ज्वेलरी दें। वेल्यूएशन के बाद कंपनी आपको अधिकतम लोन अमाउंट और वर्तमान स्कीम के बारे में बताएगी। फिर आपकी दी हुई जूलरी के मूल्य का 80 फीसदी तकका लोन मिल सकता है। अगर आपको लोन एमाउंट कैश में चाहिए तो आप कैश में ले सकते हैं। या फिर अपने बैंक खाते में भी ले सकते हैं। पैसा कलेक्ट करने की रसीद अवश्य लें। ब्याज का नियमित रूप से पेमेंट करना चाहिए। मेच्योरिटी के समय बकाया राशि का भुगतान करें और अपनी ज्वैलरी को वापस लें।

सोने की शुद्धता के हिसाब से मिलता है लोन
गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति को उसके पास रखे सोने की शुद्धता को परखने के बाद मिलता है। आमतौर पर 18 से 24 कैरेट वाले सोने पर अच्छी खासी रकम मिलती है।

कौन सा बैंक किस रेट पर दे रहा लोन

NBFC या Bank ब्याज दर (% ) कर्ज की राशि (Rs में) अवधि (महीनों में)
मूथूट फाइनेंस 12 से 27 तक 1500 से शुरू 36
मणप्पुरम फाइनेंस 14-29तक 1500 से 1.5 करोड़ 12
आईआईएफएल 9.24-24 सोने की कीमत का 75 % 3-11 महीने तक
बैंक ऑफ बड़ौदा 3%+MCLR 25000-10 लाख 12
ICICI बैंक 10-19.67तक 10000-15 लाख 6-12 महीने तक
SBI 0.95%+MCLR 20000-20 लाख 36
Axix बैंक 14 25000-20 लाख 6 से 36 महीने तक
yes bank 12 25000-25 लाख 36
बंधन बैंक 10.99 से 18 10000 से शुरू 6 से 36 महीने तक
केनरा बैंक 9.95तक 10000 - 10 लाख 12


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सामान्यतौर पर सोने की मार्केट वैल्यू के 60 से लेकर 80 प्रतिशत के बराबर गोल्ड लोन मिल जाता है

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages