सरकारी खजाने से किसान को कितना हुआ फायदा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्नदाता को आज क्या दी सौगात ? https://ift.tt/3fU9gCb - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 14, 2020

सरकारी खजाने से किसान को कितना हुआ फायदा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अन्नदाता को आज क्या दी सौगात ? https://ift.tt/3fU9gCb

नई दिल्ली: finance minister NIRMALA SITHARAMAN आज एक बार फिर जनता के समक्ष सरकार के राहत कामों का ब्यौरा दिया । वित्त मंत्री 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस काफ्रेंस कर रही थी। जैसी कि उम्मीद थी कि आज की घोषणाओं के केंद्र में पटरी-रेहड़ी कारोबारी, छोटे किसान, प्रवासी श्रमिकों ( MIGRANT LABOUR ) से जुड़ा हुआ था ।

किसानों को मिल सकती है आर्थिक पैकेज की अगली किस्त, शाम 4 बजे वित्त मंत्री करेंगी प्रेस कांफ्रेंस

सरकार ने हर वर्ग के बारे में घोषणाएं करते हुए अपने पिछले किये कामों का ब्यौरा दिया साथ ही अब वो नया क्या करने वाली है इस बात की घोषणा की । चलिए आपको बताते हैं कि सरकारी राहत की दूसरी किस्त में किसानों को क्या मिला ।

किसानों के लिए हुई ये घोषणा-

  • वित्त मंत्री ( FINANCE MINISTER NIRMALA SITHARAMAN ) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि किसानों के लिए कुछ घोषणाएं आने वाले वक्त में भी की जाएंगी । आज किसानं के लिए जो मुख्य बातें कही गई वो इस प्रकार है-
  • लॉकडाउन पीरियड के दौरान सरकार ने किसानों को किसानों ने 4 लाख करोड़ का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया है । साथ ही किसानों को लोन पर 3 महीने की छूट दी गई है। इसके अलावा फसलों पर इंसेंटिव को 31 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • सरकार के मुतबिक 31 मई तक लॉकडाउन ( CORONA LOCKDOWN ) के बावजूद 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड ( kisan credit card ) जारी। इन कार्ड्स की लिमिट 25 करोड़ तक होगी ।
  • गांव में कॉओपरेटिव बैंक ( CO-OPERATIVE BANK ) की भूमिका पर बात करते हुए वित्त मंत्री ( finance minister ) ने बताया कि मार्च 2020 में नाबार्ड ( NABARD )ने 29 हजार 500 करोड़ रुपए की रिफाइनैसिंग की है। रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार द्वारा 4200 करोड़ रुपये मार्च 2020 तक दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने पिछले 3 महीने में 86 हजार करोड़ के ऋण और राज्यों द्वारा किसानों को 6700 करोड़ की मदद करने का दावा किया है । सरकार ने 3 लाख करोड़ किसानों को नाबार्ड की मदद से 30 हजार करोड़ का एडीशनल फंड लोन के रूप में देने की बात कही है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages