सरकार 50 लाख वेंडर्स को 10 हजार रुपए तक का लोन देगी, एक महीने के अंदर शुरू होगी यह सेवा https://ift.tt/2Z1WKdD - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 14, 2020

सरकार 50 लाख वेंडर्स को 10 हजार रुपए तक का लोन देगी, एक महीने के अंदर शुरू होगी यह सेवा https://ift.tt/2Z1WKdD

नई दिल्ली.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के ब्रेकअप के दूसर फेज की जानकारी दी। इसमें उन्होंने मुश्किल हालातों से गुजर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को संबल देने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया। लेकिन इस पैकेज को कैसे दिया जाएगा? कब तक दिया जाएगा? कैसे मिलेगा? हम इसे समझने की कोशिश करते हैं।

किसे मिलेगा?

  • सरकार ने पटरी पर काम करने वालों, ठेले और रेहड़ी लगाने वालों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का स्पेशल पैकेज जारी किया है।

क्या मिलेगा?

  • सरकार के मुताबिक देश में 50 लाख स्ट्रीट वेंडर हैं। इन्हें सरकार 2 हजार से 10 हजार रुपए तक की लोन देगी।

कैसे मिलेगा?

  • केंद्र सरकार यह स्कीम ऑनलाइन शुरू करेगी। इसके बाद कोई भी स्ट्रीट वेंडर यह लोन ले सकेगा। डिजिटल पेमेंट पर उन्हें ईनाम मिलेगा। इसके अलावा बैंक से और ज्यादा लोन मिल सकता है, इससे वे अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं।

कब तक मिलेगा?

  • वित्त मंत्री के मुताबिक एक महीने के अंदर यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।

मुद्रा के तहत शिशु लोन भी मिलेगा
मुद्रा शिशु लोन के तहत 50 हजार तक के लोन पर 2% की छूट मिलेगी। इस स्कीम का लाभ 12 महीने तक दिया जाएगा। 3 करोड़ लोगों को इस स्कीम का फायदा होगा। 23-28 साल की उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nirmala Sitharaman News | Finance Minsiter Nirmala Sitharaman Street Vendors Relief Package Announcements Details Updates

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages