Petrol Diesel Price: Coronavirus Lockdown 3 का तीसरा दिन, जानिए आपके शहर में कितने हो गए दाम https://ift.tt/3b79zWo - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 6, 2020

Petrol Diesel Price: Coronavirus Lockdown 3 का तीसरा दिन, जानिए आपके शहर में कितने हो गए दाम https://ift.tt/3b79zWo

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) में पेट्रोल और डीजल की डिमांड ( Petrol Diesel Demand ) में बड़ी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन इस बीच राज्य सरकारों की ओर से टैक्स लगाकर कीमतों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मंगलवार को देश के चार महानगरों में से दो में वैट बढ़ाकर कीमतों को बढ़ा दिया है। देश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत ( Petrol Diesel Price Today ) में तेजी देखने को मिली है। वहीं चेन्नई में भी वैट को बढ़ाया गया है। वैसे बात आज बुधवार की करें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार वाले ही लागू रहेंगे। आपको बता दें कि जब से देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन की शुरुआत हुई है, तब से तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि अगर आज आपको पेट्रोल और डीजल खरीदना है तो आपके शहर में कितने रुपए का मिलेगा।

पेट्रोल के दाम सपाट
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को मिला है। आज देश के चारों महानगरों में रहने वाले लोगों को मंगलवार वाले दाम ही चुकानें होंगे। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली और चेन्नई में वैट को बढ़ाया गया था, जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.26 और 75.54 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.30 और 76.31 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
वहीं डीजल की कीमत में आज किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत मंगलवार वाले ही लागू रहेंगे। देश की राजधानी दिल्ली और दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई में सरकारों ने वैट को बढ़ा दिया था। जिसके बाद दिल्ली में डीजल के दाम 69.39 और चेन्नई में 68.22 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता में 65.62 और 66.21 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर पेट्रोल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में ) डीजल के कीमत ( रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली 71.26 69.39
कोलकाता 73.30 68.22
मुंबई 76.31 65.62
चेन्नई 75.54 66.21
फरीदाबाद 71.41 63.37
गुरुग्राम 71.21 63.18
नोएडा 72.03 62.96
गाजियाबाद 71.90 62.83
भोपाल 77.58 68.29
जयपुर 76.70 69.82
अहमदाबाद 67.16 65.19
रायपुर 70.40 67.56






No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages