नई दिल्ली। मजबूत विदेशी संकेतों की वजह से आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार ( Share Market ) में तेजी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स ( Sensex ) 150 अंकों की बढ़त पर है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में भी करीब 46 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वास्तव में दुनियाभर के बाजारों में तेजी का माहौल इसलिए बना हुआ है क्योंकि कोरोना वायरस लाॅकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) में हल्की ढील दी गई है। जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था ( Economy ) के आगे बढऩे के आसार बने हैं। वहीं अमरीका में क्रूड ऑयल ( Crude Oil ) भंडार घटने और डिमांड बढऩे से कीमतों में इजाफा देखने को मिला हें जिसका असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। भारती इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- भारत में कितना पुराना है Jhonson and Jhonson Powder का इतिहास, कहां से मिलता है Raw Material
शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150.92 अंकों की बढ़त के साथ 30969.53 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 45.90 अंकों की बढ़त के साथ 9112.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 43.25 और बीएसई मिड-कैप 64.48 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं विदेश निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 83.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Lockdown 4.0 के चौथे दिन Petrol Diesel पर क्या कम हुए दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी आज कीमत
बैंकिंग सेक्टर में तेजी
आज बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 141.82 और बैंक निफ्टी 159.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 178.97, बीएसई हेल्थकेयर 84.04, बीएसई ऑटो 36.12, कैपिटल गुड्स 18.50, बीएसई मेटल 18.38, तेल और गैस 4.66 और बीएसई पीएसयू 2.18 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बीएसई एफएमसीजी 17.83, बीएसई आईटी 20.24 और बीएसई टेक 14.82 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Gold Price Forecast: Gold Price में आज देखने को मिल सकती है गिरावट, कितना हो सकता है सस्ता
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
आज शेयर बाजार में अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर में 1.62 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। भारती इंफ्राटेल 1.59 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.58 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.94 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 0.91 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं आयशर मोटर्स 1.64 फीसदी, श्री सीमेंट्स 1.30 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 1.01 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 0.82 फीसदी और एनटीपीसी 0.81 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
No comments:
Post a Comment