सिर्फ एक SMS से पता कर सकते हैं PF खाते में जमा है कितना पैसा, नहीं देना होता कोई शुल्क https://ift.tt/2LFvVnL - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 18, 2020

सिर्फ एक SMS से पता कर सकते हैं PF खाते में जमा है कितना पैसा, नहीं देना होता कोई शुल्क https://ift.tt/2LFvVnL

अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि आपके प्रोविडेंट फण्ड (पीएफ) खाते में कितना पैसा जमा है तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी पाने के लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा। कुछ ही सेकंड में बैलेंस की जानकारी एसएमएस जरिए आपको मिल जाएगी।

कैसे जानें SMS से पीएफ बैलेंस

  • SMS के जरिए पीएफ खाते में जमा रकम का बैलेंस जानने के लिए आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से ही SMS भेजना होगा।
  • ईपीएफ SMS के जरिए दस भाषाओं में बैलेंस जाने की यह सुविधा देता है। आप अंग्रेजी, हिन्‍दी, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कननड, मलयालम, तमिल और बंगाली में प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • SMS के जरिए बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN के साथ जिस भाषा में जानकारी चाह रहे हैं उस भाषा के पहले 3 अक्षरों के साथ SMS 7738299899 पर भेजना होगा।
  • उदाहरण के लिए अगर आप अंग्रेजी में संदेश प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इसके लिए EPFOHO UAN ENG टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा।
  • इस तरह दूसरी भाषाओं के लिए SMS करना होगा। अगर आपको बैंलेस का मैसेज नहीं आता है तो आप टोल फ्री नंबर 1800118005 पर बात कर सकते हैं।

ऑनलइन ही निकाल सकते हैं पैसे

  • पीएफ निकालने के लिए कर्मचारी को सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2l8mi4m पर लॉगइन करना पड़ेगा।
  • वेबसाइट खुलते ही आपको राइट साइड पर यूएएन और पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा। जिसके बाद साइन इन पर क्लिक करें।
  • खोले गए पेज पर, आप पेज के दाईं ओर कर्मचारी प्रोफ़ाइल देख सकते हैं। अब 'मैनेज' टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से केवाईसी चुनें।
  • अगले पेज पर Services ऑनलाइन सेवाओं के टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन सूची से Form (फॉर्म -31,19,10सी और 10डी) का चयन करें।
  • आप मेंबर की डिटेल्स यहाँ देख सकते हैं। अब वैरिफाई करने के लिए और 'हां' पर अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक दर्ज करें।
  • अगले पेज पर फॉर्म नंबर 31 का चयन करें। इसके बाद आपको यहां ‘I want to apply for’ लिखा हुआ आएगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ‘Proceed for online claim’ पर क्लिक करें। 3 दिन में आपके आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा।

ऑनलाइन क्लेम के लिए कुछ शर्तें

  • UAN एक्टिवेटेड होना चाहिए।
  • आपका वेरिफाइड आधार यूएएन के साथ लिंक्ड होना चाहिए।
  • IFSC कोड के साथ बैंक खाता यूएएन के साथ लिंक होना चाहिए।


PF ; PF withdraw ; You can find out how much money is deposited in a PF account with just an SMS, there is no charge

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages