असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रिटायरमेंट पर मिलेगा सालाना 36000 रूपए, जानें पूरी खबर - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 9, 2020

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रिटायरमेंट पर मिलेगा सालाना 36000 रूपए, जानें पूरी खबर

नई दिल्ली : कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह से वैसे तो हर कोई चाहें वो समाज के किसी भी तबके का हो प्रभावित हुए हैं, लेकिन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ( unorganized sector labour ) को इससे कुछ ज्यादा ही परेशानी हुई है । दरअसल ऐसे लोग जो दैनिक मजदूरी ( daily wagers ) पर काम करते हैं या सीजनल काम करते हैं उनके पास बचत जैसी कोई चीज नहीं होती इसीलिए लॉकडाउन की वजह से उनकी जिंदगी बुरी तह से प्रभावित हुई।

हालांकि सरकार ने ऐसे लोगों के खाने-पीने से लेकर बाकी कई जरूरतों के लिए कई घोषणाएं की है। अब सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजूदर जैसे लोगों के लिए 'प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना ( PM Shram yogi maan dhan pension scheme ) शुरू की है.

इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको अपने बुढ़ापे के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं होगी और न ही उस उम्र में काम करने की जरूरत होगी । दरअसल इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार 60 साल की उम्र के बाद इस क्षेत्र में काम करने वालों को सालाना 36 हजार रुपए की पेंशन ( pension scheme for daily workers ) देती है। सरकार की इस स्कीम से लगभग 42 करोड़ लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

 

किन लोगों को मिल सकता है इस योजना का लाभ- जैसा की हम आपको बता चुके हैं कि इस स्कीम का फायदा उन लोगों को होगा जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इन लोगों में भी कुछ शर्तें पूरी होने पर ही इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकेगा। जैसे-

  • 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • अगर आपकी कमाई 15000 रूपए से कम है तो आप इसका फायदा बड़ी आसानी से उठा सकते हैं।
  • इस स्कीम के तहत हर महीने कामगारों को 3000 रूपए की पेंशन मिलेगी । आपके पार्टनर की असमय मृत्यु हो जाने पर फैमिली पेंशन का भी प्रावधान लागू होगा।
  • बाकी योजनाओं की तरह इस योजना में भी कोई भी व्यक्ति पेंशन खाते में जितना योगदान करेगा, उतना ही योगदान सरकार की ओर से भी किया जाएगा।

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत-

इस योजना के तहत epfo में खाता खुलवान के लिए आपके पास आधार कार्ड, IFSC के साथ सेविंग बैंक अकाउंट/जन-धन अकाउंट और वैलिड मोबाइल नंबर होना चाहिए ।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages