Banking और Pharma Sector में तेजी की बदौलत Sensex 34 हजार अंकों के पार, Nifty 10 हजार अंकों पर कायम - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 10, 2020

Banking और Pharma Sector में तेजी की बदौलत Sensex 34 हजार अंकों के पार, Nifty 10 हजार अंकों पर कायम

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार ( Share Market ) की शुरुआत अच्छी हुई है। अमरीकी और एशियाई बाजारों की ओर से सकारात्मक संकेतों और बैंकिंग और फार्मा सेक्टर ( Banking And Pharma Sector ) में तेजी का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। जहां सेंसेक्स ( Sensex ) बढ़त कायम करने के बाद एक बार फिर से 34 हजार अंकों को पार कर गया है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) भी 10 हजार अंकों पर लगातार कायम दिखाई दे रहा है। वहीं बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं फार्मा सेक्टर ( Pharma Sector ) में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 178 अंकों की बढ़त के साथ 34134 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 51 अंकों की बढ़त के साथ 10097 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 59.63 अंक और बीएसई मिड-कैप 64.25 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 115.00अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, फार्मा सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों में 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा सेक्टर 129 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 19.25, बीएसई एफएमसीजी 42.53, तेल और गैस 25.19, बीएसई पीएसयू 9.27 और बीएसई टेक 13.86 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 23.35, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 27.23, बीएसई आईटी 5.64 और बीएसई मेटल 29.13 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक 2.76 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2.53 फीसदी, श्री सीमेंट्स 1.69 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 1.59 फीसदी और कोटक महिन्द्रा बैंक 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो गेल इंडिया के शेयरों में 3.71 फीसदी, टाटा स्टील 2.81 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.38 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.24 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages