बैंक FD के साथ दे रहा मुफ्त बीमा कवर, घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं सुविधा का लाभ - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 7, 2020

बैंक FD के साथ दे रहा मुफ्त बीमा कवर, घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं सुविधा का लाभ

DCB बैंक ग्राहकों बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन एफडी अकाउंट, मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस और अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। फिक्स्ड डिपॉजिट के साथफ्री लाइफ इंश्योरेंस कवरके लिए ग्राहक DCB Zippi ऑनलाइन सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट को चुन सकते हैं। रेगुलर Zippi FD में ग्राहक टेन्योर (अवधि) और ब्याज के भुगतान का विकल्प भी चुन सकेंगे।


कॉन्टैक्टलेस रहेगी एफडी लेने की प्रोसेस
बैंक के मुताबिक, Zippi FD में निवेश पूरी तरह कॉन्टैक्टलेस है, इसके लिए आपको जाने की जरूरत नहीं है। इस एफडी को ग्राहक अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर का इस्तेमाल
करके खोल, मैनेज और बंद कर सकते हैं।


एफडी के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं
जो भी लोगये एफडी खोलना चाहते हैं उन्हें DCB बैंक में बचत खाता खोलने की जरूरत नहीं है। एफडी की मेच्योरिटी पर मूल राशि और कमाया गया ब्याज ग्राहक के उस बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है जिससे एफडी में प्रिंसिपल या निवेश की राशि प्राप्त हुई थी।

कितना मिलेगा बीमा कवर?
इसमें एफडी अधिकतम 50 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि 50 लाख से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि होने पर अधिकतम 50 लाख के फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर ही मिलेगा। इंश्योरेंस कवर 18 साल की उम्र से लेकर खाताधारक के 55 साल की उम्र तक होने पर मान्य रहेगा। लाइफ इंश्योरेंस कवर के लिए ग्राहक को अलग से कोई प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है। कवर के लिए मेडिकल टेस्ट भी नहीं चाहिए। एफडी का टेन्योर (अवधि) 36 महीने का है।


कितना और कैसे मिलेगा ब्याज?
एफडी धारक तिमाही या मासिक या तिमाही आधार पर कमाए गए ब्याज को प्राप्त कर सकता है। तीन साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 3 जून 2020 की तारीख के मुताबिक सालाना 7.35 फीसदी है।


यस बैंक भी एफडी पर दे रहा मुफ्त इंश्योरेंस
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए यस बैंक ने कोरोना बीमारी के लिए हेल्‍थ कवर के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की पेशकश कर रहा है। बैंक के मुताबिक इस प्रोडक्‍ट के लिए रिलायंस जनरल इश्योंरेंस के साथ मिलाया है। इसके तहत 1 लाख रुपए या इससे ज्‍यादा की नई एफडी पर 25,000 रुपए के बीमा कवर के लिए प्रीमियम का भुगतान बैंक खुद करेगा। यह ऑफर 15 मई 2020 से 30 जून तक के लिए है। 



No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages