हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों का एनपीए 3 से 4.5 फीसदी रह सकता - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 27, 2020

हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों का एनपीए 3 से 4.5 फीसदी रह सकता



Rating
रेटिंग एजेंसी इक्रा का कहना है कि मौजूदा गंभीर आर्थिक संकट के कारण कर्जदारों का कैश फ्लो कम हो गया है। इस कारण हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (एचफसी) की एसेट क्वालिटी खराब हो सकती है। एजेंसी का कहना है कि इन कारणों से वित्त वर्ष 2021 में एचएफसी का ग्रॉस एनपीए  2.5 से 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। एजेंसी ने इसी साल मार्च में एचएफसी का ग्रॉस एनपीए 1.7 फीसदी बढ़ने का अनुमान जताया था।

3 से 4.5 फीसदी तक रह सकता है कुल ग्रॉस एनपीए - NPA

एजेंसी का कहना है कि नॉन हाउसिंग सेगमेंट में हालात काफी खराब हैं। इसके कारण चालू वित्त वर्ष के अंत तक एचएफसी का ओवरऑल एनपीए 3 से 4.5 फीसदी रह सकता है। इससे पहले एजेंसी ने 2.5 फीसदी ग्रॉस एनपीए रहने का अनुमान जताया था। इक्रा की वाइस प्रेसीडेंट का कहना है कि होम लोन में काफी लचीलापन दिखाई दे रहा है। इसका कारण यह है कि अन्य एसेट्स के मुकाबले यह काफी सुरक्षित है और इसकी संख्या भी ज्यादा होती है। 

कर्जदारों की आय घटने से बढ़ेगा ग्रॉस एनपीए -  NPA

वाइस प्रेसीडेंटर का कहना है कि कर्जदारों की आय में कमी के कारण हाउसिंग लोन सेगमेंट में भी ग्रॉस एनपीए में बढ़ोतरी होगी। मई के अंत तक एचएफसी के कुल पोर्टफोलियो का 30 फीसदी मोराटोरियम के तहत आ गया है। कर्जदारों का कैश फ्लो कम होने के कारण मोराटोरियम खत्म होने के बाद एनपीए खातों की संख्या बढ़ सकती है।


Housing Finance company


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages