घर खरीदने के लिए कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन? - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 27, 2020

घर खरीदने के लिए कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन?

 

अगर आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे पहले आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि किस बैंक से लोन (Bank Loan) लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हम आपको ऐसे ही 10 बैंकों की होम लोन ब्याज दरों के बारें में बता रहे हैं। आप इनमें से किसी में भी अपनी सुविधा के अनुसार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन Interest on Loan

बैंक

ब्याज दर

प्रोसेसिंग फीस

एक्सिस बैंक

7.75-12

लोन अमाउंट की 1.0 फीसदी (10हजार रुपए अधिकतम)

HDFC बैंक

7.50-8.50

लोन अमाउंट की 0.50फीसदी (3 हजार रुपए अधिकतम)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

7.35-8.25

लोन अमाउंट की 0.50फीसदी

कैनेरा बैंक

7.30-9.30

लोन अमाउंट की 0.50फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)

बैंक ऑफ बढ़ोदा

6.85-9.10

लोन अमाउंट की 0.50फीसदी (25हजार रुपए अधिकतम)

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

6.70-7.10

लोन अमाउंट की 0.50 फीसदी (10 हजार रुपए अधिकतम)

ICICI बैंक

7.70-8.80

0.5-1.0 फीसदी तक

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

7.45-8.85

लोन अमाउंट की 0.25 फीसदी(25हजार रुपए अधिकतम)

पंजाब नेशनल बैंक

6.70-7.40

लोन अमाउंट की 0.35फीसदी (15हजार रुपए अधिकतम)

सेन्ट्रल बैंक

6.85-9.05

लोन अमाउंट की 0.50फीसदी (20हजार रुपए अधिकतम)


नोट -ये लोन20 साल तक के कार्यकाल के लिए है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages