घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं एसबीआई का इंस्टा बचत खाता, सिर्फ पैन और आधार की जानकारी देनी होगी - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 12, 2020

घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं एसबीआई का इंस्टा बचत खाता, सिर्फ पैन और आधार की जानकारी देनी होगी

कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए कॉन्टैक्टलेस इंटरेक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसको देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इंस्टा सेविंग बैंक खाते को दोबारा से लॉन्च किया है। इसके तहत इंस्टा बचत खाता घर बैठे ऑनलाइन खोला जा सकता है। इसके लिए फिजिकल रूप से कागजात देने की जरूरत नहीं होगी।

योनो ऐप की मदद से खोला जाएगा खाता

एसबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस बचत खाते को खोलने के लिए ग्राहकों को एसबीआई का योनो ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ग्राहक को योनो ऐप पैन और आधार नंबर की जानकारी देनी होगी। योनो ऐप पर यह जानकारी दर्ज करने के बाद इंस्टा डिजिटल सेविंग बैंक खाता खुल जाएगा। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि कोविड-19 के हालातों में यह उत्पाद काफी लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि इस बचत खाते को बैंक शाखा जाए बगैर घर से ही आसानी से खोला जा सकता है।

इंस्टा बचत खाता खोलने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले एसबीआई का योनो ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप में पैन और आधार की जानकारी एंटर करें।
  • इसके बाद वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) एंटर करें।
  • इसके बाद अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद खाता एक्टिवेट हो जाएगा।
  • खाता एक्टिवेट होने के बाद लेनदेन किया जा सकता है।

इंस्टेंट बचत खाते पर यह सुविधाएं मिलेंगी

  • इंस्टा बचत खाते पर 24*7 ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • खाताधारक को रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड दिया जाएगा।
  • खाताधारक को नॉमिनी की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • एसबीआई इंस्टा बचत खाते पर एसएमएस अलर्ट और एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल सेवा भी मिलेगी।
  • खाता खोलने के एक साल के भीतर खाताधारक बैंक शाखा जाकर फुल केवाई करा सकता है।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages