सरकार ने दूर की Pensioners की परेशानी, अब CSC पर Oline जमा करा सकेंगे Life Certificate - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 12, 2020

सरकार ने दूर की Pensioners की परेशानी, अब CSC पर Oline जमा करा सकेंगे Life Certificate

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) को देखते हुए ईपीएफओ ( EPFO ) और कॉमन सर्विस सेंटर ( Common Service Center ) ने करार करते हुए देश के लाखों पेंशनर्स ( Pensionors ) को बड़ी राहत दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार देश के 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स अब कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना जीवन प्रमाण पत्र ( Life Certificate ) दे सकते हैं। श्रम मंत्रालय ( Labour Ministry ) के अनुसार कोई भी पेंशनर अपने घर बैठे ऑनलाइन अपना डिजिटल जीवन प्रमाणन ( Digital Life Certificate ) दे सकता है। आपको बता दें कि पेंशनर्स को हर साल पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र देना होता है।

पेंशनभोगियों को और क्या मिली सुविधाएं
- कॉमन सर्विस सेंटर के साथ ईपीएस पेंशनभोगी 135 क्षेत्रीय कार्यालयों और 117 जिला कार्यालयों तथा पेंशन वितरण करने वाले बैंकों के जरिए जीवन प्रमााण जमा करा पाएंगे।
- ईपीएफओ ने ईपीएस पेंशनभोगियों को राहत देने के लिए सुविधा के अनुसार सेवा डिलिवरी एजेंसी को चूज करने का ऑप्शन दिया है।
- जीवन प्रमाण जमा करने की तारीख से एक साल तक वैलिड रहता है।
- पहले, पेंशनर्स को जीवन प्रमाण नवंबर महीने में देने की जरूरत पड़ती थी।
- जिसकी वजह से कई बार पेंशनभोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

ऐसे घर बैठे सर्टिफिकेट जमा
- पेंशन पाने वाले जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
- https://ift.tt/1tQ069I पर जाना होगा।
- पेंशन वाले कॉलम में अपने आधार का ई वेरिफिकेशन करना होगा।
- ई वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट होगा।
- यह सर्टिफिकेट आपके लाइफ सर्टिफिकेट रिपॉजिटरी में स्‍टोर हो जाता है।
- अगर बैंक जाकर आधार ई वेरिफिकेशन कराते हैं तो बैंक अफसर आपको लाइफ सर्टिफिकेट का प्रिंट आउट साइन कर देगा।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages