Aaj ka Gold Price: सोने चांदी के भाव में तेजी से हो रही है बढ़ोत्तरी, दिवाली-धनतेरस की खरीदारी के समय रखें इन खास बातों का ध्यान https://ift.tt/3eFZy5R - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 9, 2020

Aaj ka Gold Price: सोने चांदी के भाव में तेजी से हो रही है बढ़ोत्तरी, दिवाली-धनतेरस की खरीदारी के समय रखें इन खास बातों का ध्यान https://ift.tt/3eFZy5R

नई दिल्ली। एक ओर त्यौहारों की धूम, तो दूसरी ओर तेजी से बढ़ रहे सोनें चांदी के भाव के चलते इसका सीधा असर खरीदारी पर साफ देखने को मिल रहा है। और अब तो धनतेरस का त्यौहारों भी नजदीक आ रहा है और इस दिन भारत में सोने चांदी की खरीदारी जोरो से होती है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ अभी से उमड़ रही है और ऐसे में सोने चांदी के दामों में तेजी से उछाल आया है। ऐसे में यदि आप सोने चांदी के आभूषण खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको कुछ बातों पर विशेषतौर पर ध्यान देना चाहिए

1 नवंबर के बाद से लगातार सोने के भाव गिरने के साथ अचानक तेजी से उछाल मारा है। अब पिछले से अब तक सोना की कीमत में दो हजार रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है। और अभी इसके दामों के बढ़ने की और अधिक उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में यदि इस त्यौहार सोने के आभूषण या फिर सोने चांदी के सिक्के आदि खरीदने जा रहे हैं तो आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि आपका पैसा सही जगह लगे

शुद्धता की करें जांच- सबसे पहले सोने चांदी की खरीदारी बैंक या फिर किसी सर्राफा बाजार से करें पर याद रहे दुकान से खरीदा गए सोनने को आप दोबारा वापस कर सकते है लेकिन बैंक से खरीदे गए सोने को आप वापस नही कर सकते। इसलिए आप जब भी सोने की खरीदारी करें तो सोने शुद्धता की जांच करना न भूलें। आपको बता दें कि आप सोने की शुद्धता को हॉल मार्क देखकर पता लगा सकते हैं. ।

आप जब भी बाजा से सोना खरीदे हॉलमार्क पर हमेशा ध्वायान दें। यदि आप 24 कैरट वाला सोना खरीद रहे हैं तो उस पर 999 और यदि 22 कैरट वाला सोना खरीद रहे हैं तो उस पर 916 का हॉलमार्क अंकित रहता है। हॉलमार्क के साथ साथ बीएसआई का तिकोना मार्क देखना न भूलें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2U7Woyn

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages