दलाल स्ट्रीट ने बनाया बाइडेन की जीत का जश्न, लाइफ टाइम हाइक पर शेयर बाजार बंद https://ift.tt/3lbX7uw - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 9, 2020

दलाल स्ट्रीट ने बनाया बाइडेन की जीत का जश्न, लाइफ टाइम हाइक पर शेयर बाजार बंद https://ift.tt/3lbX7uw

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार बाइडेन की जीत का पूरे दिन जश्न मनाता हुआ दिखाई दिया। वास्तव में बाइडेन की जीत ने एचबी1 वीजा और ग्रीन कार्ड को लेकर परेशानियों और ट्रंप की ओर से सख्ती के असर को कम कर दिया है। जिसकी वजह से आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। दूसरा यह है कि डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी का महौल रहा है। जिसकी वजह से बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। यहीं वो वो बातें हैं कि आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाइफ टाइम हाइक के साथ बंद हुए हैं। आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों के अलावा डिविस फार्मा कंपनी के शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली है।

शेयर बाजार में जश्न
आज शेयर बाजार में बाइडेन की जीत का मना और तेजी के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 704.37 अंकों की तेजी के साथ 42597.43 अंकों पर बंद हुआ है। शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार सेंसेक्स का क्लोजिंग प्वाइंट रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 197.50 अंकों की तेजी के साथ लाइफ टाइम क्लोजिंग प्वाइंट 12461.05 पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- रुपए में मजबूती और वैश्विक बाजार में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया रिकॉर्ड

फार्मा को छोड़ सभी में तेजी
वहीं दूसरी ओर आज सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिली है। फार्मा सेक्टर आज 19.22 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जबकि बैंक एक्सचेंज 871.30 और बैंक निफ्टी 753.65 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई ऑटो 128.45, कैपिटल गुड्स 196.86, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 529.14, बीएसई एफएमसीजी 99.65, बीएसई आईटी 334.41, बीएसई मेटल 183.57, तेल और गैस 188.58, बीएसई पीएसयू 66.39, बीएसई टेक 181.53, बीएसई स्मॉल कैप 80.30, बीएसई मिड-कैप 157.12 और सीएनएक्स मिडकैप 149.80 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- धनतेरस से पहले चांदी के बर्तन हुए महंगे, जानिए सोना कितना हो गया है महंगा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो डिविस लेबोरेटरीज के शेयरों में 5.57 फीसदी की तेजी देखने को मिली। भारती एयरटेल का शेयर 5.21 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। इंडसइंड बैंक 4.75, आईसीआईसीआई बैंक 4.53 और एक्सिस बैंक के शेयरों में 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हो गया। दूसरी ओर सिपला के शेयरों में 3.48 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.17 फीसदी, आईटीसी 0.72 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 0.53 फीसदी और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में 0.49 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
वहीं दूसरी ओर निवेशकों को भी आज खूब कमाई हुई। बीएसई का मार्केट कैप 1,65,69,294.87 करोड़ रुपए आ गया। अगर बीते शुक्रवार के मार्केट कैप 1,63,60,699.17 करोड़ से तुलना करें तो 2,08,595.70 करोड़ रुपए ज्यादा है। यहीं निवेशकों का मुनाफा भी है। वास्तव में निवेशकों का मुनाफा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा होता है। नवंबर के महीने में निवेशकों की सभी भरपाई पूरी हो चुकी है। जबकि अभी सिर्फ पहला सप्ताह की खत्म हुआ है। दीपावली के कारण अभी तेजी बाजार में देखने को ही नहीं मिली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n4O8f5

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages