उबर के फूड डिलिवरी व्यवसाय ने यात्री सेवाओं वाले मुख्य कारोबार को पीछे छोड़ा - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 6, 2020

उबर के फूड डिलिवरी व्यवसाय ने यात्री सेवाओं वाले मुख्य कारोबार को पीछे छोड़ा

सान फ्रांसिस्को, छह नवंबर (एपी) मुख्य रूप से यात्री सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी उबर के खाना पहुंचाने के व्यवसाय ने इस साल की तीसरी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस नये व्यवसाय ने तिमाही के दौरान कंपनी के मुख्य यात्री सेवा व्यवसाय को पीछे छोड़ दिया। इससे पता चलता है कि महामारी ने किस तरह से उपभोक्ताओं के व्यवहार को बदला है और कंपनी ने किस तरह से खुद को बदली परिस्थितियों के हिसाब से ढाला है। उबर को तीसरी तिमाही में 1.09 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। इस दौरान कंपनी की आय साल भर पहले की तुलना में 18 प्रतिशत कम होकर 3.13 अरब डॉलर रह गयी। कंपनी के आवागमन व्यवसाय से प्राप्त आय इस दौरान साल भर पहले की तुलना में 53 प्रतिशत कम होकर 1.37 अरब डॉलर रह गयी। भले ही आवागमन व्यवसाय का प्रदर्शन एक साल पहले की तुलना में खराब हुआ हो पर दूसरी तिमाही यानी अप्रैल-जून की तुलना में इसमें सुधार हुआ है। जून तिमाही में इस खंड से महज 79 करोड़ डॉलर की आय हुई थी। उबर खाद्य व्यवसाय की आय इस दौरान साल भर पहले की तुलना में 125 प्रतिशत बढ़कर 1.45 अरब डॉलर पर पहुंच गयी। इसका कारण महामारी के चलते लोगों के बाहर जाकर खाना कम करना और डिलिवरी बढ़ाना रहा है। उबर के फूड डिलिवरी व्यवसाय ने दूसरी तिमाही में भी यात्री सेवा व्यवसाय से बेहतर प्रदर्शन किया था। उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दारा खोस्रोशाही ने एक बयान में कहा कि टीम ने अनिश्चित और मुश्किल समय में बेहतर प्रदर्शन किया है। एपी सुमन महाबीरमहाबीर


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/3nb5OpB
https://ift.tt/36ejNEd

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages