Air India : 69 साल बाद फिर TATA के हाथ में एयर इंडिया की कमान https://ift.tt/3ILPpmi - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, January 28, 2022

Air India : 69 साल बाद फिर TATA के हाथ में एयर इंडिया की कमान https://ift.tt/3ILPpmi

आखिरकार एयर इंडिया की कमान टाटा ग्रुप के पास आ गई। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को एयर इंडिया की कमान अपने हाथ ले ली। एयरलाइन अब आधिकारिक तौर पर टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सहायक कंपनी टैलेस के स्वामित्व में है। इस अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात टाटा ग्रुप ने खुशी व्यक्त की है। इसके साथ कहा कि वो काफी समय से इस क्षण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

इसपर टाटा ग्रुप ने ट्वीट कर लिखा, "तुम्हारे वापसी का बहुत इंतजार था। वेलकम बैक, एयर इंडिया।"

अपने अगले ट्वीट में टाटा ने लिखा, "एयर इंडिया लिमिटेड, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएसएटीएस (एआई हिस्सेदारी) आज टाटा समूह का हिस्सा बन गए हैं।"

टाटा संस के अध्यक्ष ने जताई खुशी


वहीं, अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, "हम पूरी तरह से खुश हैं कि यह प्रक्रिया पूरी हो गई है और एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस लाने से खुश है। हम एक विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए सभी के साथ चलने के लिए उत्सुक हैं।"

अधिग्रहण से पहले की पीएम से मुलाकात

इससे पहले एन चंद्रशेखरन ने एयर इंडिया के आधिकारिक तौर पर अधिग्रहण से पहले नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी।

इसपर टाटा संस ने बयान जारी कहा था कि "रतन एन. टाटा इस महत्वपूर्ण लेन-देन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारत सरकार और उसके विभिन्न विभागों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एन. चंद्रशेखरन के साथ बैठक में शामिल हुए।"

बता दें कि 25 अक्टूबर 2021 को केंद्र सरकार ने टाटा ग्रुप के साथ 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया की बिक्री के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इस समझौते के तहत एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद टाटा ग्रुप सरकार को 2,700 करोड़ रुपये नकद देगी।

यह भी पढ़े - गणतंत्र दिवस के ठीक बाद Tata ग्रुप की हो जाएगी एयर इंडिया

यह भी पढ़े - टाटा ग्रुप का हो जाएगा अब एयर इंडिया, कर्मचारियों को क्या होगा फायदा और नुकसान?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3G6HgXC

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages