e- shramik card: ई-श्रम कार्ड योजना की अगली किस्त आने वाली है, ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे करें चेक, यहां जानें https://ift.tt/zU2r8Df - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 4, 2022

e- shramik card: ई-श्रम कार्ड योजना की अगली किस्त आने वाली है, ई-श्रम कार्ड का पैसा कैसे करें चेक, यहां जानें https://ift.tt/zU2r8Df

केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर लोग अपनी जीवन सुधार रहे हैं। आप भी अगर रोजाना मजदूरी, कृषि श्रमिक, कंस्ट्रक्शन वर्कर, सब्जीवाले, घरेलू नौकर या कोई अन्य मजदूर हैं तो आपके लिए भी सरकार की एक योजना फायदेमंद साबित हो सकती है। ये योजना है ई-श्रम कार्ड योजना। भारत सरकार ने संपूर्ण भारत के मजदूर परिवारों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना का शुभारंभ किया है। इसके माध्यम से यूपी में गरीब मजदूर परिवारों को एक हजार रुपया महीना भत्ता एवं दो लाख रुपया दुर्घटना बीमा मिल रहा है।

रजिस्ट्रेशन में ये राज्य आगे


अगर रजिस्ट्रेशन की बात करें तो यूपी इसमें सबसे आगे है। यहां 8 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अन्य चुनावी राज्य पंजाब में यह महज 51 लाख से थोड़ा अधिक है। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के मामले में बिहार तीसरे और पश्चिम बंगाल चौथे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें - E Sharam Card: इन लोगों के खातों में नहीं जाएगा पैसा, सरकार ने बताई ये वजह

हर महीने 1,000 रुपए भेजती है सरकार


ई-श्रमिक कार्ड योजना के तहत कामगारों के खाते में हर महीने 1,000 रुपए भेजे जाते हैं। इसकी पहली किस्त का पैसा इस महीने योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

ऐसे चेक करें ई-श्रम का पैसा


श्रम विभाग की ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ संगठित क्षेत्र के लाखों श्रमिकों को मिल चुका है। आपको पैसे मिले या नहीं, अगर मिले हैं, तो कितने मिले हैं, इसको आप बिना बैंक गए चेक कर सकते हैं। आप चाहें, तो अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन करके भी पता कर सकते हैं।

जल्द आने वाली है किस्त


सरकार ई श्रम की अगली किस्त जल्द दे सकती है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार दूसरी किस्त के 1000 रुपए भी जल्दी ही ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है। लेकिन कोई दिक्कत हुई तो इन राज्यों में किश्त 10 मार्च के बाद भी आ सकती है।

 

इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ


श्रमिक कार्ड की पहली किस्त के 1000 रुपए सभी लोगों को नहीं मिलेंगे। करोड़ों श्रमिक हैं, जिन्हें सरकार किसी न किसी पेंशन योजना का लाभ दे रही है। पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे बहुत से श्रमिकों ने भी ई श्रम कार्ड योजना के तहत पंजीकरण करवा लिया है।

सरकार ऐसे श्रमिकों को ई श्रम कार्ड योजना का लाभ नहीं देगी। दस्तावेजों की जांच करने के बाद ऐसे लोगों के पंजीकरण रद्द कर दिए जाएंगे। इसके PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को भी ई श्रम योजना के तहत राशि नहीं मिलेगी।

यहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन


कामगार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए E-Shram के मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर , स्टेट सेवा केंद्र, श्रम सुविधा केंद्र और चुनिंदा पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - छात्र भी बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड, जल्द करायें रजिस्ट्रेशन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pSNrMBk

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages