यहां करें निवेश इतने समय में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानें कैसे? https://ift.tt/iYn3KG6 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 4, 2022

यहां करें निवेश इतने समय में डबल हो जाएगा आपका पैसा, जानें कैसे? https://ift.tt/iYn3KG6

हर कोई चाहता है कि उसके पास बहुत सारे पैसे हो। जिससे वह अपने हर शौक पूरा कर सके और ऐशो राम की जिंदगी बीते सके। इसलिए बहुत से लोग दिन और रात कड़ी मेहनत करते है। कई लोग थोड़े थोड़े पैसे जमा करते है, ताकि भविष्य में उनके पास एक मोटी रकम इकट्ठी हो सके। कुछ लोग अच्छी जगह पर अपने पैसों को निवेश करते है। इसी कड़ी हम आज आपको ऐसी जगह निवेश करने के बारे में बताने जा रहे है जहां पर आपके पैसे डब्ल हो जाएंगे। पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र योजना में निवेश करना पैसा की सुरक्षा के साथ मैच्योरिटी पर डबल रिटर्न मिलता है।

मैच्योरिटी पीरियड 124 महीने
भारत सरकार की किसान विकास पत्र एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है। इस योजना में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। किसान विकास पत्र देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में उपलब्ध है। इस योजना का मैच्योरिटी टाइम की बात करें तो अभी 124 महीने तय किए गए हैं इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होता है। अधिकतम निवेश की कोई तय सीमा नहीं है। सरकार ने यह खास प्लान किसानों के लिए बनाया है। आइए जानते इस योजना के बारे में।

6.9 फीसदी ब्याज दर
किसान विकास पत्र के लिए वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 6.9 फीसदी ब्याज मिलता है। यहां निवेश करने के 124 महीने बाद आपके पैसे डबल हो जाएंगे। अगर आप एक साथ 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको 2 लाख रुपए मिलेंगे। यह स्कीम इनकम टैक्स अधिनियम 80C के तहत नहीं आती।

यह भी पढ़ें - बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की किल्लत! पीएफ और ग्रेच्यूटी के पैसों का ऐसे इस्तेमाल करें

ट्रांसफर करने की भी है सुविधा
सरकार की इस योजना के तहत आपको कई प्रकार की सुविधाएं मिलती है। किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी स्थानांतरित किया जा सकता है। सबसे खास बात इसको एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित किया जा सकता है। किसान विकास पत्र में नॉमिनेशन की सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें - करोड़पति बनना है तो यहां करे रोजाना 10 रुपये का निवेश



कौन और कैसे कर सकते है निवेश
किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। इसमें सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा भी उपलब्ध है। यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी है। इसमें निवेश करने के लिए 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - पोस्ट ऑफिस की बुजुर्गों के लिए खास योजना, बेहतर ब्याज दर के साथ कई फायदे



आवश्यक दस्तावेज
किसान विकास पत्र में निवश करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, KVP आवेदन पत्र, एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट होना आवयक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5pGDW1E

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages