क्या है 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कैंपेन, किसानों को कैसे होगा फायदा https://ift.tt/CEagzX0 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, February 27, 2022

क्या है 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' कैंपेन, किसानों को कैसे होगा फायदा https://ift.tt/CEagzX0

नई दिल्ली: केंद्रीय () ने शनिवार को एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का नाम '' () है। इस अभियान की शुरुआत इंदौर से करीब 35 किलोमीटर दूर बूढ़ी बरलाई गांव में की गई। इस अभियान के जरिए केन्द्र सरकार का मकसद देश भर में उन किसानों तक (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) का दस्तावेज (पॉलिसी डाक्युमेंट) पहुंचाना है, जिन्होंने यह बीमा करा रखा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने 18 फरवरी 2016 को की थी। इसके तहत फसलों को सूखा, आंधी, तूफान, बेमौसम बारिश, बाढ़, भूस्खलन, ओलावृष्टि, कीट संक्रमण, चक्रवात जैसे जोखिमों से बीमा सुरक्षा दी जाती है। फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान की स्थिति में किसानों को किफायती दर पर बीमा मिलता है। फसल की बुवाई से लेकर कटाई के बाद तक, पूरे फसल चक्र से जुड़ी गतिविधियों के दौरान फसल के नुकसान के खिलाफ सुरक्षा मिलती है। पिछले छह सालों में कुल 36 करोड़ किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े हैं और प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को नुकसान के एवज में संबंधित किसानों को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा प्रदान किया गया है। एक महीने तक चलेगा कैंपेन'मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ' महाअभियान एक महीने तक चलने वाला है। इसमें रबी 2021-22 के तहत बीमित सभी किसानों को उनके घर जाकर फसल बीमा के दस्तावेज दिए जाएंगे। 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान के माध्यम से प्राकृतिक खेती, ड्रोन, ई-सैम्पलिंग जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी से भी परिचित कराया जा रहा है। 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी किसान पीएमएफबीवाई के तहत सरकार की नीतियों, भूमि रिकॉर्ड, दावे की प्रक्रिया और शिकायत निवारण के बारे में सभी जानकारी से अच्छी तरह से वाकिफ हों। किन तरीकों से ले सकते हैं फसल बीमाप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ने के लिए या तो https //pmfby.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, या फिर क्रॉप इंश्योरेंस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बैंक या सीएससी शाखा में जा सकते हैं। फसल बीमा योजना लेने के लिए आवेदक के लिए आवश्यक दस्तावेज इस तरह हैं-
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • बैंक पासबुक का पहला पेज
  • जमीन के कागजात की कॉपी
  • राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अन्य दस्तावेज


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/2ETfbMF

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages