LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ में कितना पैसा लगा सकते हैं पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारी, यहां जानिए पूरी डिटेल https://ift.tt/LyNBrAV - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, February 28, 2022

LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ में कितना पैसा लगा सकते हैं पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारी, यहां जानिए पूरी डिटेल https://ift.tt/LyNBrAV

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) शेयर बाजार में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास मसौदा दस्तावेज जमा करा दिए हैं। इस इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनेवस्टर्स के लिए, 10 फीसदी पॉलिसीहोल्डर्स के लिए और पांच फीसदी कर्मचारियों के लिए रिजर्व होगा। यही वजह है कि रिटेल इनवेस्टर्स के साथ-साथ पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। एलआईसी के 26 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं। लेकिन केवल वही पॉलिसीहोल्डर्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिनका पैन पॉलिसी से जुड़ा होगा और जिनके पास डीमैट अकाउंट होगा। पॉलिसी 13 फरवरी, 2022 को या उससे पहले जारी होनी चाहिए। पॉलिसीहोल्डर्स के पास अपने नाम से डीमैट अकाउंट होना चाहिए। साथ ही उसे 28 फरवरी तक अपने पॉलिसी रेकॉर्ड में पैन (PAN) अपडेट करना जरूरी है। चार लाख रुपये तक की बोली एलआईसी के इश्यू में पॉलिसीहोल्डर्स अधिकतम चार लाख रुपये तक के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। वे पॉलिसीहोल्डर्स कैटगरी में दो लाख रुपये और रिटेल कैटगरी में दो लाख रुपये की बोली लगा सकते हैं। अगर दोनों आवेदन एक ही डीमैट अकाउंट से किए जाते हैं, तब भी यह वैध माना जाएगा। पॉलिसीहोल्डर्स के लिए कोई लॉकइन पीरियड नहीं होगा और वे लिस्टिंग के दिन ही शेयर बेच सकते हैं। इसी तरह एलआईसी का कर्मचारी अधिकतम छह लाख रुपये तक बोली लगा सकते हैं। वे एम्पलॉयी कैटगरी, पॉलिसीहोल्डर कैटगरी और रिटेल कैटगरी में दो-दो लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। जॉइंट डीमैट अकाउंट की स्थिति में एलआईसी पॉलिसीहोल्डर तभी कोटा बेनिफिट का दावा कर सकता है जब वह प्राइमरी डीमैट अकाउंट होल्डर हो। जॉइंट पॉलिसीहोल्डर्स के मामले में दोनों पॉलिसीहोल्डर कैटगरी में आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उनके डीमैट अकाउंट अलग-अलग होने चाहिए।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/1Id5aQy

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages