Edible oil Prices: कच्चा Palm oil रेकॉर्ड स्तर पर, जानिए देशी तेलों के क्या हैं भाव https://ift.tt/KydBmNe - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, March 3, 2022

Edible oil Prices: कच्चा Palm oil रेकॉर्ड स्तर पर, जानिए देशी तेलों के क्या हैं भाव https://ift.tt/KydBmNe

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली बाजार में बुधवार को लगभग सभी तेल- तिलहनों के भाव (Edible oil Rates) में सुधार हुआ। मलेशिया एक्सचेंज में फिलहाल मंदी का रुख है पर स्थानीय बाजार में भाव पहले ही बेपड़ता है। इसलिए मंदी का कोई असर नहीं है। बाजार सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात विदेशी बाजार काफी तेजी दर्शाते बंद हुए थे, जिसका अनुकूल असर तेल तिलहन कीमतों पर दिखा और लगभग सभी तेल तिलहन में सुधार आया। कच्चा पामतेल रेकॉर्ड स्तर पर बाजार सूत्रों ने बताया कि यूक्रेन और रूस के युद्ध ( Ukraine Russia War) के बीच विदेशों में कच्चा पामतेल (CPO) का दाम 2,000 डॉलर प्रति टन से ऊंचा हो गया है, जो रेकॉर्ड है। सुबह यही भाव 2,120 डॉलर था। आयात करने पर सीपीओ का भाव 167.5 रुपये किलो बैठता है, जबकि पामोलीन का भाव आयात करने पर 177 रुपये किलो बैठता है। ऐसे में सवाल यह है कि इन महंगे दाम वाले तेलों को कौन खरीदेगा। आयातित तेलों से सस्ते हैं देशी तेल अर्जेन्टीना और ब्राजील से सोयाबीन डीगम तेल के मार्च की निर्यात खेप नहीं आ रही है। अप्रैल वाली निर्यात की खेप भेजी जा रही है, जो जून तक आने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि सीपीओ का भाव सोयाबीन से लगभग 200 डॉलर टन नीचे रहता था, वह सोयाबीन से लगभग 150 डॉलर अधिक कर दिया गया है। अगर देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाने की ओर ध्यान दिया गया होता तो आज देश विदेशों की मर्जी पर निर्भर नहीं होता। आयात शुल्क घटाना बढ़ाना एक तात्कालिक उपाय हो सकता है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि देशी तेलों में सरसों (), बिनौला (cottonseed oil rate) ओर मूंगफली के तेल (), आयातित तेलों से 10-12 रुपये किलो सस्ते हो गए हैं। बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन - 7,775-7,800 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली - 6,575 - 6,670 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,000 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल- 2,505 - 2,690 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,320-2,375 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,520-2,625 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,800 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 16,000। सीपीओ एक्स-कांडला- 14,500 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,100 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,200 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 15,000 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन दाना- 7,700-7,750 रुपये। सोयाबीन लूज- 7,400-7,500 रुपये। मक्का खल (सरिस्का)- 4,000 रुपये।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/hYkGgKb

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages