Gold Futures Price: सोने की कीमत में भारी उछाल, चांदी में भी जबरदस्त तेजी, जानिए कहां पहुंच गए दाम https://ift.tt/5P3Wj7M - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, March 7, 2022

Gold Futures Price: सोने की कीमत में भारी उछाल, चांदी में भी जबरदस्त तेजी, जानिए कहां पहुंच गए दाम https://ift.tt/5P3Wj7M

नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों () में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारी तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना वायदा () में अच्छा उछाल आया है। एमसीएक्स (MCX) पर पांच अप्रैल 2022 की डिलीवरी वाला सोना () सोमवार सुबह 1.99 फीसद या 1044 रुपये के उछाल के साथ 53,603 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा तीन जून 2022 की डिलीवरी वाला सोना इस समय 2.08 फीसद या 1104 रुपये के उछाल के साथ 54,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। चांदी का वायदा भाव सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों () में भी सोमवार को भारी तेजी दखने को मिली है। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में 5 मई 2022 की डिलीवरी वाली चांदी की कीमत 2.48 फीसद या 1717 रुपये की तेजी के साथ 70,877 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। सोने का वैश्विक भाव वैश्विक स्तर पर भी सोमवार सुबह सोने के भाव () में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर सोमवार सुबह 1.47 फीसद या 29 डॉलर की तेजी के साथ 1995.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.97 फीसद या 19.04 डॉलर की बढ़त के साथ 1989.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। चांदी का वैश्विक भाव चांदी के वैश्विक वायदा भाव (Global Silver Price) में भी सोमवार सुबह उछाल देखने को मिला। ब्लूमबर्ग के अनुसार सोमवार सुबह चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.13 फीसद या 0.29 डॉलर की बढ़त के साथ 26.08 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.62 फीसद या 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 25.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। क्रूड ऑयल कच्चे तेल (Crude Oil) के वैश्विक भाव में सोमवार को भारी तेजी देखने को मिली है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Oil) 9.44 फीसदी या 11.15 डॉलर के उछाल के साथ 129.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, एमसीएक्स की बात करें, तो यहां 21 मार्च 2022 की डिलीवरी वाला क्रूड ऑयल 11.83 फीसद या 1015 रुपये के उछाल के साथ 9595 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/W4gwRQt

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages