बाजार की गिरावट में वैल्यू डिस्कवरी फंडों ने निवेशकों को 23 दिन में दिया 13 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न, टॉप 10 होल्डिंग में सन फार्मा, इंफोसिस, एनटीपीसी आदि https://ift.tt/355dJgg - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, April 23, 2020

बाजार की गिरावट में वैल्यू डिस्कवरी फंडों ने निवेशकों को 23 दिन में दिया 13 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न, टॉप 10 होल्डिंग में सन फार्मा, इंफोसिस, एनटीपीसी आदि https://ift.tt/355dJgg

एक ओर जहां शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, वहीं म्यूचुअल फंडों की वैल्यू डिस्कवरी कटेगरी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक इन फंडों ने 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और उनकी टॉप 10 होल्डिंग में जो स्टॉक्स हैं उसमें प्रमुख रूप से सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एनटीपीसी आदि का समावेश है।

बीएसई ने7.48 प्रतिशत का, जबकि वैल्यू कटेगरी ने दिया 13 प्रतिशत का रिटर्न

आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि पिछले दो सालों से इक्विटी बाजार निवेशकों के लिए भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। लेकिन इस दौरान जिन निवेशकों ने म्यूचुअल फंडों की इक्विटी कटेगरी में पैसे लगाए हैं, उन्हें अच्छा रिटर्न मिला है, खासकर हाल में आए उतार-चढ़ाव पर। वैल्यू ओरिएंटेड म्यूचुअल फंडों की बात करें तो इन्होंने बाजार की अनिश्चितता में मजबूती से वापसी की है। अप्रैल के पहले 14 दिनों में टॉप वैल्यू फंडों की एनएवी 8-14 प्रतिशत बढ़ गई जबकि बीएसई ने इस दौरान 7.48 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

वैल्यू स्ट्रेटेजी हमेशा आउट परफॉर्म करती है

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के डेप्युटी सीआईओ मृणाल सिंह कहते हैं कि ऐतिहासिक रूप से जब भी बाजार या अर्थव्यवस्था में पुलबैक दिखता है, वैल्यू स्ट्रेटेजी हमेशा आउट परफॉर्म करती है। हमने पिछले 15 सालों में इसे बाजार के हर चक्र में देखा है और हमारा वैल्यू फंड लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न हमारे निवेशकों के लिए जनरेट किया है। आंकड़े बताते हैं कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड रिटर्न के मामले में इस कटेगरी में टॉप पर रहा है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी ने दिया 13 प्रतिशत रिटर्न

आंकड़ों के मुताबिक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी ने जहां अप्रैल में अब तक 13 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है, वहीं आदित्य बिड़ला सन लाइफ प्यूर वैल्यू ने 11.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि एचडीएफसी कैपिटल बिल्डर वैल्यू फंड ने 10.39 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने इस समय जिन प्रमुख स्टॉक्स में निवेश किया उसमें सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल आदि रहे हैं।

एसआईपी में मिला 19 प्रतिशत का लाभ

यही नहीं, अगर एसआईपी की बात करें तो पांच सालों के मासिक एसआईपी रोलिंग रिटर्न के आधार पर एवरेज एसआईपी रिटर्न 19 प्रतिशत रहा है। मृणाल सिंह कहते हैं कि बाजार की अनिश्चितता वैल्यू निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करती है। इस समय में प्राविडेंट इनवेस्टमेंट ऑप्शन सुरक्षा के ज्यादा मार्जिन के साथ आता है। इस तरह के अवसर तब आते हैं जब बाजार या स्टॉक्स निगेटिव साइड ओवर रिएक्ट करते हैं। हमने सभी सेक्टरों की कंपनियों में निवेश किया है खासकर कमोडिटीज, ऑयल एवं गैस, फार्मा और ऑटो सेक्टर में।

2005 से 16.3 प्रतिशत सीएजीआर की दर से रिटर्न

म्यूचुअल फंड उन स्टॉक्स में निवेश की पहचान करते हैं जो अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से निचले स्तर पर होते हैं। साथ ही उनकी अर्निंग, बुक वैल्यू और कैश फ्लो की संभावनाएं भी देखते हैं। परिणामस्वरूप इससे पोर्टफोलियो के औसत प्राइस टु अर्निंग का पता चलता है जो फिलहाल 12.9 पर है जबकि निफ्टी का प्राइस टु अर्निंग 19.4 पर है। वैल्यू फंडों का अगर 2005 से सीएजीआर की तर्ज पर रिटर्न देखें तो इन्होंने 16.3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। किसी निवेशक ने अगर उस समय आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी में 10 लाख रुपए लगाया होगा तो आज उसकी वैल्यू 77.3 लाख रुपए हो गई है। जबकि बेंचमार्क यानी निफ्टी 500 वैल्यू टीआरआई में यही राशि 34.6 लाख रुपए हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
म्यूचुअल फंडों की वैल्यू डिस्कवरी कटेगरी निवेशकों को बेहतर लाभ प्रदान कर रही है

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages