जीवन में इमरजेंसी फंड की जरूरत पड़ने पर क्या करना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट की राय https://ift.tt/3bI4Ds0 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, April 23, 2020

जीवन में इमरजेंसी फंड की जरूरत पड़ने पर क्या करना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट की राय https://ift.tt/3bI4Ds0

नई दिल्ली। पत्रिका कीनोट सलोन में पर्सनल फाइनेंस पर बात करते हुए पैसा बाजार डॉट कॉम की चीफ प्रोडक्ट आफिसर राधिका बिनानी ने कहा कि लाइफ में एक इमरजेंसी फंड बनाकर रखना चाहिए, जो मुश्किल वक्त में काम आ सके। यह फंड आपकी पांच से छह माह की सैलरी के बराबर होनी चाहिए। लेकिन एक बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि इस फंड का इस्तेमाल दूसरे कामों में नहीं होना चाहिए। जैसे मोबाइल वैक्शन जैसी चीजों में इस फंड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

अपने निवेश प्रोफाइल का चेकअप करना जरूरी है। हर 6 महीने पर इसका चेकअप करते रहना चाहिए। जिसमें कौन सा इनवेस्ट आपके लिए बेहतर हो सकता है। सामान्य तौर पर म्यूचुअल फंड के लिए 5 से 7 साल तक के लिए पैसा निवेश करना चाहिए। 3 साल तक के लिए एफडी करना चाहिए। राधिका ने बताया कि निवेश से पहले अपने कैश फ्लो क जरूर देंखे, उसके बाद ही निर्णय करें।

राधिका बिनानी ने बताया कि आपको इमरजेंसी फंड की जरूरत पड़ती है तो आप पीएफ की ओर जा सकते हैं। NPS में भी भुगतान कर सकते हैं, डिपॉजिट पर भी लोन ले सकते हैं, गोल्ड लोन भी ले सकते हैं और कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान शॉर्ट टर्म लोन दे सकते हैं।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages