पैसों की जरूरत पड़ने पर न हों परेशान, घर बैठे मिलेगा एसबीआई का इमरजेंसी लोन https://ift.tt/3bF1lpG - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, April 26, 2020

पैसों की जरूरत पड़ने पर न हों परेशान, घर बैठे मिलेगा एसबीआई का इमरजेंसी लोन https://ift.tt/3bF1lpG

कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है। इन हालातों में लोगों के पास पैसों की किल्लत न हो, और आपको घर बैठे लोन लेना है तो आपके लिए एसबीआई एक विशेष सुविधा दे रही है। एसबीआई ने छोटे कारोबारियों के लिए इमरजेंसी लोन की पेशकश की है। ऐसे कर्ज पर 6महीने तक कोई किस्‍त नहीं देनी होगी। इसके अगले छह महीनों से 7.25 फीसदी की रियायती दर से कर्ज चुकाना होगा। एसबीआई अपने योनो एप के जरिए ये सुविधा दे रहा है।


इस लोन से जुड़ी खास बातें

  • इस लोन के लिए सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता है।
  • इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी बेहद कम ली जाएगी।
  • लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप योग्यता भी चेक कर सकते हैं।
  • इससे आप पता कर सकते हैं कि आपको ये लोन मिलेगा या नहीं।


कैसे मिलेगा एसबीआई इमरजेंसी लोन

  • आपको "PAPL<अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक>" लिख कर 567676 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा।
  • इसके बाद आपको मैसेज में ये बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं कि नहीं। योग्य ग्राहक को सिर्फ 4 स्टेप में लोन मिल सकेगा।
  • पहला स्टेप -एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें।
  • दूसरा स्टेप -ऐप में Avail Now पर क्लिक करें।
  • तीसरा स्टेप -इसके बाद टेन्योर और अमाउंट सेलेक्ट करें।
  • चौथा स्टेप -इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालते ही अमाउंट आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
  • लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ब्याज दर समेत अन्य जरूरी शर्तों के बारे में एसबीआई की वेबसाइट https://ift.tt/3brsCf4 पर पूरी जानकारी उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसबीआई ने छोटे कारोबारियों के लिए इमरजेंसी लोन की पेशकश की है। ऐसे कर्ज पर छह महीने तक कोई किस्‍त नहीं देनी होगी।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages