कोरोना काल में कर रहे हैं निवेश, तो इन बातों का रखें ख्याल https://ift.tt/3eJoJEj - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, April 23, 2020

कोरोना काल में कर रहे हैं निवेश, तो इन बातों का रखें ख्याल https://ift.tt/3eJoJEj

नई दिल्ली: कोरोनावायरस ने ऐसे वक्त में दुनिया को अपनी चपेट में लिया है जबकि ग्लोबल अर्थव्यवस्था पहले से चरमरी हुई थी। ऐसे में लॉकडाउन ने चीजों को और भी बिगाड़ दिये है। अब अगर आप आजकल निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बिना सोचे समझे निवेश कर देने से आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।

Akshaya Tritiya 2020 पर Gold पर कैसे पाए Discount, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

निवेश से पहले बनाएं इमरजेंसी फंड- कोरोना की वजह फंड को निवेश में डालने से पहले इमरजेंसी फंड बनाएं कि हालात बदलने पर कैसे क्या करेंगे। फिर भी अगर पैसा बचता है तब इंवेस्ट करें। निवेश को लिक्विड एसेट में रखना बेहतर होगा ताकि नकदी की किल्‍लत आने पर इसका सहारा लिया जा सके।

हालात का समझदारी से करें मूल्यांकन- कोरोना की वजह से सब काम रुके पड़े हैं ऐसे में फालतू की शॉपिंग पर भी रोक लग गई है। लेकिन इसके बावजूद अगर आप क्रेडिट कार्ड को बिना सोचे-समझे इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको रुककर सोचने की जरूरत है।

RBI ने मोहलत दी है लेकिन अगर आपके पास पैसा लगातार आ रहा है तो कर्ज बढाने का कोई मतलब नहीं है इसलिए अपनी emi का पेमेंट वक्त पर करें ।

फाइनेंशियल एसेसमेंट करें-

वसीयत बनाएं ताकि संपत्ति सही हाथों में जा सके।

परिवार के सदस्‍यों को अपने निवेश/बैंक डिपॉजिट का नॉमिनी नियुक्‍त करें इसके अलावा अपने इंवेस्टमेंट्स के बारे में भी किसी भरोसेमंद व्यक्ति को बताएं।लोन और मौजूदा ईएमआई का खाका खींचे और कर्ज उतारने का बैकअप प्‍लान तैयार करें।


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages