वोडाफोन आईडिया सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों के टॉप 100 क्लब में फिर शामिल हुई - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 5, 2020

वोडाफोन आईडिया सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों के टॉप 100 क्लब में फिर शामिल हुई

वित्तीय संकट से गुजर रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया फिर से सर्वाधिक मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) वाली टॉप 100 कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई। कंपनी के शेयरों में गत एक महीने में 154 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है। 30,229.63 करोड़ रुपए के एमकैप के साथ वोडाफोन आईडिया शुक्रवार को एमकैप रैंकिंग मं 91वें स्थान पर थी। ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन पीएलसी और भारत के आदित्य बिड़ला समूह वोडाफोन आईडिया के प्रमोटर हैं।

कंपनी एक महीने में एमकैप रैंकिंग में 171वें से 91वें पर आई

वोडाफोन आईडिया 5 मई को एमकैप रैंकिंग में 171वें स्थान पर थी। उस दिन कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.14 रुपए पर बंद हुए थे। इससे भी पहले 14 नवंबर 2019 को कंपनी के शेयर 2.95 रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुए थे। उस दिन कंपनी का एमकैप महज 8,477 करोड़ रुपए रह गया था। इस एमकैप के साथ कंपनी उस दिन एमकैपि रैंकिंग में गिरकर 243वें पर आ गई थी।

कई दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ा

पिछले एक महीने में वोडाफोन आईडिया ने एमकैप रैंकिंग में युनाइटेड ब्रुअरीज, वर्लपूल ऑफ इंडिया, हनीवेल ऑटोमेशन ऑफ इंडिया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, फाइजर, अडानी ट्र्रांसमीशन, एसीसी, पीआई इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ बड़ौदा और जुबिलैंट फूडवर्क्स को पीछे छोड़ा है।

10 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुए शेयर

शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 21.90 फीसदी उछलकर 10.52 रुपए पर बंद हुए। एनएसई पर कंपनी के शेयर 22.09 फीसदी उछलकर 10.50 रुपए पर बंद हुए। वोडाफोन आईडिया फ्यूचर एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में ट्र्रेड करता है, इसलिए इसके शेयर में कोई सर्किट सीमा नहीं होती है। कंपनी के शेयर 10 महीने से ज्यादा के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। गत एक महीने में कंपनी के शेयर 154 फीसदी उछले हैं। 5 मई को वोडाफोन आईडिया बीएसई पर 4.14 रुपए पर बंद हुआ था।

गूगल के निवेश की रिपोर्ट पर 81 फीसदी उछले शेयर

वैश्विक टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल द्वारा कंपनी में 5 फीसदी हिस्सेदारी लेने की रिपोर्ट पर वोडाफोन आईडिया के शेयरों में 80.75 फीसदी का उछाल आया था। 28 मई को कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई थी कि गूगल वोडाफोन आईडिया में 5 फीसदी हिस्सेदारी लेना चाहती है। उस दिन कंपनी के शेयर बीएसई पर 5.82 रुपए पर बंद हुए थे। हालांकि कंपनी ने शुक्रवार 29 मई को ही बता दिया था कि उसके बोर्ड में गूगल की ओर से ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages