कोरोना काल में personal loan के स्थान पर यह तरीका अपनायें - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 17, 2020

कोरोना काल में personal loan के स्थान पर यह तरीका अपनायें


पैसे की जरूरत सभी को पड़ती है और कई बार ऐसा होता है कि आपनी इनकम आपके खर्च के लिए पूरी नहीं पड़ती है। ऐसे में हमें व्यक्तिगत लोन (personal loan) कर्ज लेने की जरूरत पड़ती है। लेकिन हर जरूरत के लिए पर्सनल लोन लेना सही नहीं होता क्योंकि पर्सनल लोन बाकी किसी भी लोन से ज्यादा महंगा होता है यानि आपकी जेब के लिए ये लोन सही नहीं होता है। तो आखिर अगर आजकल के हालात में पैसे की जरूरत पड़े तो इंसान कैसे इंतजाम करें। आपको इसी सवाल का जवाब देगा यहाँ पर देने की कोशिश की गयी है;

Gold Loan -(Personal loan)
वैसे सोना बेचने हमारे यहां अशुभ माना जाता है लेकिन कोरोना काल में पैसों की अचानक जरूरत पड़ने पर गोल्‍ड लोन (gold loan) लिया जा सकता है। आपको बता दें कि आजकल बैंक गोल्ड लोन आसानी से दे रहे हैं तो अगर आपको जल्दी से पैसों की जरूरत है तो आपका सोना इस वक्त आपके काम आ सकता है।
 
PPF पर लोन PPF Loan
प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ अकाउंट (provident fund account ) से पैसों की निकासी कर सकता है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ से पूरे पैसे नहीं निकाले सकते हैं। इसके अलावा पैसे निकालने के लिए PPF अकाउंट का पांच साल से ज्‍यादा पुराना होना भी जरूरी है। 5 साल बाद आप PPF अकाउंट से 50% रकम जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं।

Life Insurance policy loan (पर लोन )
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों (Life Insurance policies) के अगेंस्ट लोन लेना पर्सनल लोन (Personal Loan) से कहीं सस्ता पड़ता है। आप चाहें तो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं।

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages