इम्पैक्ट ऑफ़ कोरोना (COVID-19) इन इंडियन बिज़नस - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 9, 2020

इम्पैक्ट ऑफ़ कोरोना (COVID-19) इन इंडियन बिज़नस

इम्पैक्ट ऑफ़ कोरोना (COVID-19) इन इंडियन बिज़नस

आजकल पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, जिससे भारत भी अछुता नहीं है, हम सभी देख रहे हैं की विश्व की अर्थव्यवस्था किस तरह से चरमरा रही है, आज का समय सबसे पहले मानव जीवन को बचाना है, उसके बाद हमारा ध्यान (फोकस) अपने व्यापार, अर्थव्यवस्था पर होगा! इस महामारी का असर बहुत सारी रिसर्च, न्यूज़ चैनल्स और विभिन्न विचारको के विचार के आधार पर कम से कम 6 महीने और अधिकतम 2 साल तक होने की संभावनायें हैं! इस दौरान हमे अपने अल्प संसाधनों से देश को संभालना है! अब हम बात करते हैं कि हमे अभी किन-किन क्षेत्रों में ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे आने वाले समय में हम दुबारा से जोर-शोर से खड़े हो सके और अपनी अर्थव्यवस्था को अपनी हिम्मत, जोश, आत्मविश्वास के साथ नई ऊँचाइयों पर पंहुचा सके!


यह भी देखे  HEALTH INSURANCE

अब हम बात करते है कि किन-किन क्षेत्रों में हमे फोकस करना चाहिए यानि की उन क्षेत्रों में हमे अभी से प्रयास प्रारम्भ कर देने चाहिए जिससे हम व्यापार करने का नया तरीका विकसित कर सके :

 


ऑनलाइन एजुकेशन

स्कूल एजुकेशन, कॉलेज एजुकेशन, compititive एग्जाम,  tutions और स्माल टेक्निकल कोर्सेज इत्यादि के क्षेत्र में विकास होगा

 


ऑनलाइन कंसल्टेंसी

सभी तरह की ऑनलाइन कंसल्टेंसी के क्षेत्र में विकास होगा

 


ऑनलाइन एकाउंटिंग

ऑनलाइन एकाउंटिंग और HR कंसल्टेंसी इत्यादि के क्षेत्र में विकास होगा


 

ऑनलाइन लीगल वर्क

कोर्ट सम्बंधित कार्य इत्यादि के क्षेत्र में विकास होगा

 

ऑनलाइन टैक्सेशन

सभी तरह की ऑनलाइन टैक्सेशन सर्विस का विकास होगा!

 

ऑनलाइन ऑफिस वर्क

 

आफिस का ऐसा कार्य जो बैठकर हो सकता है और डिपार्टमेन्ट liaison कार्य इत्यादि के क्षेत्र में विकास होगा

 

ऑनलाइन insurance

 

हेल्थ insurance, लाइफ insurance ट्रेवल्स insurance इत्यादि के क्षेत्र में विकास होगा

 

E-कॉमर्स

जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट इत्यादि के क्षेत्र में विकास होगा

 

लोजिस्टिक

होम डिलीवरी इत्यादि के क्षेत्र में विकास होगा

 

हेल्थ सर्विस और केयर प्रोडक्ट

ऐसे प्रोडक्ट जो हेल्थ के लिए उपयोगी हों के कार्य के क्षेत्र में विकास होगा

 

दवाइयों का कार्य

मेडिकल शॉप जैसे कार्य के क्षेत्र में विकास होगा

 

ऑटोमेशन

ऐसे संस्थान जहां पर मानव के स्थान पर मशीन कार्य करेंगी के क्षेत्र में विकास होगा

 

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

इस समय जब सभी घर से कार्य कर रहे तब नये-नये प्रोडक्ट का विकास होगा ऐसे समय में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में विकास होगा

 

किराना व्यापार

इस समय सभी लोग अपने घर के आस-पास ही किराने का सामान खरीदेंगे! इसीलिए ऐसे  के क्षेत्र में विकास होगा

 

लघु-कुटीर ऊद्योग

इस समय लघु-कुटीर ऊद्योग के क्षेत्र में विकास होगा

 

होम-बेस वर्क

इस समय होम-बेस वर्क के क्षेत्र में विकास होगा

 

कंप्यूटर-हार्डवेयर

अब कंप्यूटर, लैपटॉप, e-लर्निंग से सम्बंदित हार्डवेयर की खरीददारी के क्षेत्र में विकास होगा

                इसमें सम्बंधित इमेज केवल उदाहरण के लिए उपयोग में ली गई हैं 


No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages