नई Car-Bike पर Insurance होने जा रहा है महंगा, जानिए अब कितना चुकाना होगा आपको प्रीमियम https://ift.tt/dLFDpe1 - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, March 6, 2022

नई Car-Bike पर Insurance होने जा रहा है महंगा, जानिए अब कितना चुकाना होगा आपको प्रीमियम https://ift.tt/dLFDpe1

नई दिल्ली: अगर आप नई कार या बाइक खरीदने जा रहे हैं तो आपको इंश्योरेंस (Car-Bike Insurance) के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने कई कैटिगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम (3rd-Party Motor ) में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। बढ़ी हुई दरें अगले महीने यानी अप्रैल से लागू होने का अनुमान है। ऐसे में आपको एक अप्रैल से कार और दोपहिया वाहनों के बीमे (Insurance ) के लिए बढ़ा हुआ प्रीमियम (Premium) देना होगा। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल की मोहलत के बाद संशोधित टीपी बीमा प्रीमियम (TP Insurance Premium) एक अप्रैल से लागू होगा। बता दें कि वाहन दुर्घटना में थर्ड पार्टी को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए यह इंश्योरेंस लेना अनिवार्य होता है। दरों में बढ़ोतरी का यह है प्रस्ताव प्रस्तावित दरों के मुताबिक 1000 सीसी वाली निजी कारों पर 2019-20 के 2072 रुपये की तुलना में 2,094 रुपये की दर लागू होगी। इसी तरह 1,000 सीसी से 1500 सीसी वाली निजी कारों पर 3,221 रुपये की तुलना में 3,416 रुपये की दर होंगी, जबकि 1500 सीसी से ऊपर की कार के मालिकों को 7,890 रुपये की जगह 7,897 रुपये का प्रीमियम देना होगा। दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1366 रुपये बतौर प्रीमियम देना होगा। जबकि 350 सीसी से ज्यादा के वाहनों के लिए प्रीमियम 2,804 रुपये होगा। इन वाहनों के लिए छूट का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के प्रस्ताव के अनुसार इलेक्ट्रिक प्राइवेट कारों, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए छूट का प्रस्ताव भी है। ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक इलेक्ट्रिक प्राइवेट कारों, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वीकल्स और इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों पर 15 फीसदी की छूट का प्रस्ताव है। हाइब्रिड इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नोटिफिकेशन में 7.5 फीसदी छूट का प्रस्ताव किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि प्रस्तावित छूट पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी। पहले IRDAI करता था दरों को नोटिफाई इससे पहले, इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI थर्ड पार्टी दरों को नोटिफाई कर रहा था। यह पहली बार है कि सड़क-परिवहन मंत्रालय रेग्लुलेटर की सलाह से इन दरों को नोटिफाई कर रहा है। कोरोना महामारी के कारण दो साल की मोहलत के बाद संशोधित टीपी बीमा प्रीमियम एक अप्रैल से लागू होगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/8YqtNnF

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages