Reliance petrol pump: दिल्ली में पेट्रोल पंप मालिक बनने का सुनहरा मौका, जानिए कुल कितना आएगा खर्च https://ift.tt/EN67AFB - SAARTHI BUSINESS NEWS

Business News, New Ideas News, CFO News, Finance News, Startups News, Events News, Seminar News

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, March 7, 2022

Reliance petrol pump: दिल्ली में पेट्रोल पंप मालिक बनने का सुनहरा मौका, जानिए कुल कितना आएगा खर्च https://ift.tt/EN67AFB

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के अगुवाई वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) आपको दिल्ली में पेट्रोल पंप मालिक बनने का मौका दे रही है। रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (Reliance BP Mobility Limited) दिल्ली में कई स्थानों पर पेट्रोल पंप खोलने जा रही है और इसके लिए उसने लोगों से रिटेल आउटलेट डीलर बनने की पेशकश की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और बीपी के बीच का जॉइंट वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड, जियो-बीपी ब्रांड नेम के तहत ऑपरेट करता है। जियो-बीपी (Jio-BP) ने अपने पहला मोबिलिटी स्टेशन अक्टूबर 2021 में शुरू किया था। कंपनी अब पूरे देश में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और इसी के तहत उसने दिल्ली में कुछ पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोगों से आवेदन मंगाए हैं। कितना आएगा खर्च कंपनी को जियो-बीपी ग्रोथ एंटरप्रेन्योर्स की तलाश में है, विशेष रूप से उन व्यक्तियों की जिनके पास म्यूनिसिपल लिमिट्स/शहरी इलाकों, नेशनल/स्टेट हाइवेज के आसपास खुद की जमीन है। जियो-बीपी का डीलर बनने के लिए आपके पास खुद की जमीन (शहरी 1200 वर्ग मीटर, नेशनल/स्टेट हाइवे- 3000 वर्ग मीटर और अन्य रोड के आसपास 2000 वर्ग मीटर) होनी चाहिए। इसमें अनुमानित निवेश 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसमें जमीन की कीमत शामिल नहीं है। साथ ही यह लोकेशन के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। कहां खुलेंगे पेट्रोल पंप कंपनी ने भलस्वा जहांगीरपुर, दिल्ली करावल नगर, किरारी सुलेमान नगर, नांगलोई जाट, नई दिल्लीसुल्तानपुर माजरा, दिल्ली में पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोगों से आवेदन मांगे हैं। जियो-बीपी रिटेल आउटलेट डीलर बनने के लिए https://ift.tt/Kjy4NU7 पर विजिट करके 'एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट' को सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह एक फॉर्म है, जिसमें नाम, राज्य, जिला, लोकेशन, ईमेल, मोबाइल नंबर जैसी विभिन्न जानकारियां भरनी होंगी। आवेदक चाहें तो jiobp.dealership@jiobp.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। या फिर वॉट्सऐप नंबर 7021722222 पर 'Hi' लिखकर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://ift.tt/Bg5raOq

No comments:

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages